back to top
10 मई, 2024
spot_img

मरीज देखने गए डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

spot_img
Advertisement
Advertisement

जमुई से बड़ी खबर है जहां एक ग्रामीण डॉक्टर सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदरबांध का रहने वाला सिकंदरा थाना क्षेत्र के सुंदर बाग गांव निवासी धोबीलाल यादव के 30 वर्षीय पुत्र नकुलदेव यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने चंद्रदीप थाना के मानपुर महादलित टोला के पास गोली मारकर उनकी हत्या उस दौरान कर दी जब वह एक मरीज को देखकर लौट रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन कर रही है।

 

Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

जानकारी के अनुसार,बीती रात नकुल यादव किसी मरीज का इलाज करने के लिए मानपुर गांव के महादलित टोला गए थे। जहां उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों के अनुसार नकुल बीती रात लगभग नौ बजे अपने घर से निकले थे, जो काफी देर होने के बाद भी वापस नहीं लौटे। जब परिवार वाले ने उनकी खोजबीन शुरू की तो सबसे पहले उन्हें खेत की तरफ देखा गया। बाद में गांव वालों से पता चला कि वह दवा देने मानपुर टोले के तरफ गए थे।

जानकारी के अनुसार, वारदात देर रात की है। वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि नकुल यादव को सीने में एक गोली लगी है। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।

मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बताया मानपुर मुसहरी के पास एक मरीज का इलाज करने के लिए गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी। जिससे नकुल यादव की मौत मौके पर हो गई जिसके बाद अपराधियों ने शव को वहां से घसीटकर 100 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया।

वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया ने बताया कि नकुल खेत पटवन के लिए गया हुआ था, लेकिन काफी देर तक घर नही आया तो गांव के लोगो के साथ उसे खोजने के लिए हमलोग मानपुर मुसहरी की तरफ गए। इसी दौरान सड़क किनारे नकुल यादव की लाश सड़क किनारे पड़ा मिला। परिजनों का कहना है कि नकुल से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर तत्काल जमुई एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं, तीन घंटे के भीतर तकनीकी अनुसंधान एवं लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर आपराधिक घटना का उदभेदन कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today: लू से तपेंगे कई इलाके, गहराया संकट, जानिए रिपोर्ट

पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। चाचा अनुप लाल यादव ने बताया कि उनका भतीजा मानपुर मुशहरी इलाज करने गया था, काफी देर होने पर घर नहीं लौटा तो हमलोग खेत की तरफ उसे खोजने चले गए।

रोजना फोन करने पर वो तुरंत उठा लेता था लेकिन कल पचास बार फोन किया लेकिन नकुल ने फोन नहीं उठाया। ग्रामीणों के साथ खोजते-खोजते मानपुर मुशहरी पहुंचे तो देखे नकुल का शव सड़क किनारे पड़ा था। हत्या कर शव को फेंका गया था, थोड़ी दूरी पर उसका मोबाइल भी पड़ा था उसके सीने में गोली मारकर हत्या गई था।

जरूर पढ़ें

Bihar Weather Today: लू से तपेंगे कई इलाके, गहराया संकट, जानिए रिपोर्ट

Bihar Weather Today: लू से तपेंगे कई इलाके, गहराया संकट, जानिए रिपोर्ट | Bihar...

Darbhanga प्रमंडल के कनीय अभियंता से Cyber ​​Fraud, Share Market Trading में 1.75 लाख की ठगी

प्रभास रंजन, Darbhanga | बिहार में साइबर अपराधियों की सक्रियता एक बार फिर सामने...

Bihar में रिश्वतखोरी पर एक्शन! SI मेघनाथ ₹5000, ASI अभिनंदन ₹10,000 लेते रंगेहाथ ट्रैप

बिहार में आज का दिन शुक्रवार घूसखोरों के नाम रहा। विजिलेंस की टीम ने...

DSP Murali Manohar Manjhi…’ पत्नी-बच्चे मालामाल’, रिटार्यमेंट के बाद भी ‘ चैन ‘ नहीं….

DSP मुरली मनोहर मांझी पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। पत्नी-बच्चों के नाम पर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें