back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

खगड़िया में Double Murder, दो डांसर युवकों की चाकू गोदकर हत्या, प्रोग्राम से अगवा कर डांसरों की हत्या कर पानी में फेंका

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
समस्तीपुर के बाद खगड़िया में डबल मर्डर से सनसनी मची है। डांसरों को प्रोग्राम से उठाकर हत्या कर शवों को पानी में फेंक दिया। पुलिस ने पानी से मिले शव को बरामद करते हुए आगे की तहकीकात शुरू कर दी है।खगड़िया में Double Murder, दो डांसर युवकों की चाकू गोदकर हत्या, प्रोग्राम से अगवा कर डांसरों की हत्या कर पानी में फेंका

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Advertisement

शव को देखने से प्रतीत होता है कि दोनों डांसर है। एक युवक डांसर का ड्रेस पहना हुआ है और दूसरा युवक का बाल लड़की के सामान बड़ा है। नाच प्रोग्राम से ही दोनों डांसर युवक को उठाकर दोनों को मार दिया गया। जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरगंज बहियार में पुलिस ने गुरुवार की सुबह दोनों अज्ञात युवकों का शव बरामद किया है।

दोनो अज्ञात युवकों के चेहरे पर चाकू से हमला कर हत्या की घटना प्रतीत हो रहा है। यह बाद जंगल की आग की तरह इलाके में फैल गई और घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छानबीन की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह गोगरी थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मीरगंज बहियार में दो अज्ञात युवक का शव फेंका हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर स्थानीय लोगों से पहचान करायी, लेकिन शव की पहचान नही हो सकी।

शव को देखने से प्रतीत होता है कि दोनों डांसर है। एक युवक डांसर का ड्रेस पहना हुआ है और दूसरा युवक का बाल लड़की के सामान बड़ा है। लोगो मे चर्चा है कि कही नाच प्रोग्राम से ही दोनो डांसर युवक को उठाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

गोगरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों अज्ञात युवको के शव की फोटोग्राफी कर पहचान कराने की प्रक्रिया की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना को लेकर स्थानीय लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं। इधर गोगरी एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि दोनों अज्ञात युवकों के शव की शिनाख्त करने की कार्रवाई चल रही है।

जरूर पढ़ें

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें