back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

ED Action | ED News | Bihar News | अब CM Nitish के MLC पर ED की कार्रवाई, 26.19 करोड़ वाली प्रॉपर्टी अटैच

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के बड़े नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नया एक्शन शुरू किया है। पार्टी नेताओं ने दावा किया है कि राजधानी में 12 से अधिक स्थानों पर ईडी ने छापे मारे हैं। वहीं, बिहार के एमएलसी जो जदयू से हैं, इनपर भी ईडी की कार्रवाई हुई है। यानि...ईडी छोड़ेगा नहीं..। भले,यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब आज ही केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ईडी के खिलाफ बड़ा खुलासा करने का दावा किया था। आतिशी ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बताया, पार्टी को परेशान करने के लिए सुबह 7 बजे से छापेमारी की कार्रवाई हो रही है। जिन लोगों के खिलाफ रेड हुई है, उनमें केजरीवाल के पीए भी शामिल हैं। मगर, यहां बिहार में तो अलगे बालू सिंडिकेट का मामला लबालबा रहा है...आतिशी ने आशंका जताई कि आज दिनभर और भी नेताओं के यहां छापे मारे जाएंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि भाजपा क्यों डरा रही है। मोदी सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

spot_img
Advertisement
Advertisement

ब CM Nitish के MLC पर ED की कार्रवाई तेज हो गई है। एमएलसी के 26.19 करोड़ वाली प्रॉपर्टी अटैच करते हुए ED ने बड़ी कार्रवाई की है। हालांकि, इस कार्रवाई की शुरूआत सितंबर 2023 में हुई शुरू हुआ था जब नीतीश की पार्टी के इस MLC को गिरफ्तार कर लिया गया था।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

ED News | Bihar News | इनके पास से ईडी की टीम को एक डायरी हाथ लगी थी

साथ ही, इनके पास से ईडी की टीम को एक डायरी हाथ लगी थी, जिससे कयास लगाए गए थे कि इस डायरी से कई राज खुल सकते हैं। सो, फिलहाल ब्रेकिंग यही है,सीएम नीतीश कुमार की पार्टी के एमएलसी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। ईडी ने 26.19 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर दी है।

ED News | Bihar News | सितंबर से चल रही कार्रवाई यहां तक आई

प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार के आरोप में इससे पहले सितंबर में ही जदयू विधान पार्षद (एमएलसी) राधाचरण सेठ को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की टीम राधाचरण सेठ से पूछताछ की थी। बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

ED News | Bihar News | मुश्किलें बरकरार है, प्रॉपर्टी अटैच है

अब ताजा यह है कि, जदयू के एमएलसी राधाचरण साह की मुश्किलें बरकरार हैं। पहले ईडी ने उनके ठिकानों पर रेड की थी। अब 26.19 करोड़ रुपए प्रॉपर्टी को अटैच कर दिया है। पीएमएलए, 2002 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह कार्रवाई हुई है। इसमें दो संपत्तियों को ईडी ने अटैच किया है।

ED News | Bihar News | इनकम टैक्स की टीम भी मार चुकी 18 ठिकानों पर रेड

वहीं इसी साल के फरवरी 2023 में इनकम टैक्स की टीम ने विधान पार्षद राधाचरण साह के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें पटना, आरा, बक्सर के साथ-साथ हरिद्वार, मनाली, नोएडा, झारखंड, दिल्ली और गाजियाबाद के ठिकाने शामिल थी।

ED News | Bihar News | फार्म हाउस भी घूम चुकी है ईडी की टीम

इससे पहले जदयू एमएलसी राधाचरण साह के फार्म हाउस पर ED की टीम ने सितंबर 2023 में रेड किया था। इससे पहले भी एक बार टीम आई थी। राधाचरण साह पर आरोप है कि वे बिहार में बालू माफिया के साथ मिलकर बालू के अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जून 2023 में राधाचरण शाह के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा था।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

ED News | Bihar News | बालू सिंडिकेट का बड़ा दल-दल है

बालू सिंडिकेट में फंसे राधाचरण सेठ पर केंद्रीय जांच एजेंसियों ने इस साल की शुरुआत से ही अपनी दबिश देनी शुरू की थी। पहले आयकर विभाग ने फरवरी महीने में टैक्स चोरी के मामले में उनके आवास पर छापा मारा था।

ED News | Bihar News | देशभर के 24 ठिकानों पर हो चुकी छापेमारी

आयकर की कार्रवाई को आधार बनाकर 6 जून, 2023 को प्रवर्तन निदेशालय ने सेठ के पटना, हजारीबाग, धनबाद और कोलकाता के साथ ही देश भर में कुल 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

ED News | Bihar News | कैश, दस्तावेज और क्या-क्या

इस कार्रवाई में एक करोड़ से अधिक नकद और 11 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले थे। बैंक में छह करोड़ जमा होने की जानकारी भी मिली थी। इसके बाद सेठ के करीब 60 बैंक अकाउंट भी फ्रीज किए गए थे।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

ED News | Bihar News | मिले थे सबूत, हुई थी लंबी पूछताछ

छापेमारी में मिले सबूतों के आधार पर इसी साल अगस्त में राधाचरण सेठ और उनके पुत्र कन्हैया से प्रवर्तन निदेशालय की स्थानीय टीम ने लंबी पूछताछ की थी। इस पूछताछ के क्रम में प्रवर्तन निदेशालय को कई अहम जानकारियां मिली थी, जिनसे सेठ के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को और मजबूती मिली थी।

ED News | Bihar News | ईडी छोड़ेगा नहीं…

इससे पहले, तीन फरवरी को ही, केंद्रीय एजेंसी ने उद्योगपति और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की ओर से प्रवर्तित कंपनी के चेन्नई स्थित दो परिसरों और दिल्ली स्थित एक परिसर में तलाशी ली थी। यह कार्रवाई 31 जनवरी और 1 फरवरी को की गई थी। इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास आईपीएल में शामिल टी-20 क्रिकेट फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का भी स्वामित्व है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार! ₹80 करोड़ के बजट, ₹15 लाख के टेंडर, हर वार्ड में नल-RO, फॉगिंग मशीन और डिजिटल नगर...

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। Darbhanga के कमतौल में बदलाव की बयार आज दिखी!...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi पहुंचे Kamtaul Zone Police Inspector Office, तो क्या कहा?

आंचल कुमारी, दरभंगा/कमतौल, देशज टाइम्स। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने बुधवार को...

Darbhanga में Madhubani के युवक की हत्या में…’प्रेम संबंध’ 7 में एक सहेली भी

, सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज केवटी/दरभंगा, देशज टाइम्स। केवटी थाना क्षेत्र के लालगंज गांव...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें