back to top
7 नवम्बर, 2024
spot_img

वैशाली में भुइयां बाबा की पूजा कर रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, बच्‍चों समेत 8 की मौत, तीन की हालत गंंभीर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

वैशाली जिले में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर पूजा में जुटे लोगों की भीड़ में एक तेज रफ्तार ट्रक घुस गया। इस हादसे में छह बच्‍चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम बड़े नेताओं ने इस घटना पर दुख जताया है।

 

बिहार में वैशाली जिले के महनार में रविवार रात अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला है। हादसे में 8 लोगों मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सड़क किनारे मनोज राय के यहां भुइयां बाबा के पूजन के लिए श्रद्धालु नेवतन में व्यस्त थे, उन्हें तनिक भी अंदेशा नहीं था कि कोई वाहन इस तरह उन्हें कुचल देगा। परंतु अचानक एक ट्रक सड़क से उतरकर भीड़ में घुसता चला गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते, चारों ओर चीख-पुकार मच गई। उधर, ट्रक भीड़ को रौंदते सड़क किनारे पीपल के पेड़ में जा टकराया। वहीं इस हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने भी दुख जाहिर किया है। पढ़िए पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैशाली हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। उनकी शोक संतप्त परिवारों के प्रति पूरी संवेदना है। घायल जल्द स्वस्थ हों। साथ ही उन्होंने पीएमएनआरएफ के तहत 2-2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को वहीं घायलों को 50-50 हज़ार रुपये देने की बात कही है।

 

 

इस सड़क दुर्घटना से मुख्यमंत्री भी मर्माहत हैं। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं। और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

 

 

पुलिस के मुताबिक मनोज राय के यहां भुंइया बाबा की पूजा थी जिसमें सभी लोग जुटे थे।मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक वैशाली जिले के के देशरी गांव में जहां रात दस बजे के आसपास महनार मोहद्दीनगर एसएच पर स्थित ब्रह्मस्थान के पास लोग भुइयां बाबा के पूजा के दौरान नेवतन पूजा कर रहे थे। इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने लोगो को रौंद दिया जिसमें अभी तक आठ लोग की मौत हो गई।

 

 

 

मृतकों में मिट्ठू राय की आठ वर्षीय पुत्री वर्षा कुमारी, सुरेंद्र राय की 12 वर्षीय पुत्री सुरुचि कुमारी, मनोज राय की आठ वर्षीय पुत्री अनुष्का कुमारी, संजय राय की आठ वर्षीय पुत्री शिवानी एवं 10 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी, रविंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, सुरेश राय की 10 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी एवं उमेश राय के 17 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार की मौत हो गई।

एक सत्रह साल के किशोर सतीश कुमार का शव ट्रक के आगे बंपर में फंस गया, जिसे रात 11 बजे निकाला जा सका। ड्राइवर भी केबिन में फंसा है और बुरी तरह घायल है। देर रात शासन ने उसे निकालने को गैस कटर मंगवाया है। पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे रहा है, इस कारण उसकी भी मौत की आशंका जताई जा रही है।

गंभीर हालत में सुरुचि कुमारी (आठ), अंजली कुमारी (छह), सौरभ कुमार (17) एवं एक 50 वर्षीय अधेड़ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरुचि, अंजली एवं सौरभ को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। यहां से सौरभ, अंजली व गौरव को पीएमसीएच भेजा गया। यहां सौरभ की स्थिति ज्यादा गंभीर देख स्वजन निजी अस्पताल में ले गए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के जाले में हर वर्ग का जज्बा — दिव्यांग अरविंद ने पहली बार डाला VOTE, Ireland से लौटे शोध छात्र दिग्विजय भी बूथ...

जाले। लोकतंत्र के महापर्व में हर वर्ग का उत्साह झलकता दिखा। दोघरा बुनियादी विद्यालय...

Darbhanga के जाले प्रखंड में 63.42% रिकॉर्ड मतदान, महिलाओं ने पुरुषों को छोड़ा पीछे; 69 हजार से ज्यादा महिला वोटरों ने डाला वोट

जाले। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुए मतदान में कुल 63.42 प्रतिशत मतदाताओं ने...

Darbhanga Election @ मंत्री जीवेश कुमार ने सहसपुर में डाला वोट, कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा बोले- ‘जनता बदलाव के मूड में’

जाले। सहसपुर पंचायत में मतदान केंद्र संख्या-1 पर बिहार सरकार के नगर विकास एवं...

Darbhanga चुनाव विवाद — BJP समर्थक पर कार्रवाई न होने से नाराज Jan Suraaj प्रत्याशी RK मिश्रा ने नगर थाना के गेट पर दिया...

प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा शहर में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी आरके मिश्रा और...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें