सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और ‘हम’ संयोजक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के बीच जुबानी जंग जारी है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
जदयू पार्टी के ओर से बीते दिन भीम संसद का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे।
वहीं अपने संबोधन के दौरान सीएम नीतीश ने मंत्री रत्नेशस सदा को बुलाते हुए कहा कि, “तोरा हम मंत्री ना बनाएं हैं। जनबे नहीं करते हैं बैठो”।
वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर निशाना साधा है।
मांझी ने कहा कि, “नीतीश जी वैसे तो दलितों को तुम तड़ाक और गंदी भाषा से ही संबोधित करतें रहें हैं पर कम से कम मंत्री पद की गरिमा का तो ख्याल रखतें। मुझे गाली दी तो रत्नेश जी CM के पक्ष में खडे हो गएं देखिए पक्ष लेने का नतीजा”।
वहीं, कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार सदन में चर्चा के दौरान जीतन राम मांझी पर भड़क गए थे.
वे सदन में जीतन राम मांझी को लेकर तुम तड़ाक पर आ गए थे. इसको लेकर नीतीश कुमार बीजेपी सहित विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गए थे.