back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

भारतीय स्टार क्रिकेटर Ishan Kishan के Patna वाले घर में लगी भीषण आग, पिता ने कहा, हमलोग घर से बाहर निकल आए हैं

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना में गुरुवार को राजीव नगर इलाके में भीषण आग लग गई। आग भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के निजी मकान के पास लगी है।

इसके बाद ईशान के पिता समेत परिवार के सभी लोग धुएं की वजह घर से बाहर निकल गए। दरअसल, घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी स्थित एचपी गैस गोडाउन के पास खाली झाड़ियों में लगी।

आग राजीव नगर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी के पास गुरुवार सुबह 8:30 बजे लगी। लगभग आधा किलोमीटर के एरिया वाले खाली प्लॉट में उग आई सूखी झाड़ियों में आग लगी थी।

इससे एक किलोमीटर से अधिक के एरिया में धुआं भर गया था। 100 से अधिक घर इस धुएं की चेपट में आ गए। जिसके कारण लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ा। आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

आग भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के निजी मकान के पास लगी है। इसके बाद ईशान के पिता समेत परिवार के सभी लोग धुएं की वजह घर से बाहर निकल गए।

दरअसल, घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र के बसंत बिहार कालोनी स्थित एचपी गैस गोडाउन के पास खाली झाड़ियों में लगी। भीषण आग लगने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया है। इस दौरान सैकड़ों मकान के बीच से लगातार धुआं उठ रहा है।

धुएं के कारण लोग घर छोड़कर भागने लगे। वहीं, स्थानीय लोगों ने मौके से दमकल टीम को सूचित किया। सूचना मिलते ही तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। तीनों गाड़ियों का पानी खत्म होने की वजह से दमकल की दूसरी गाड़ियों को बुलाकर आग पर काबू पाया गया है।

जानकारी के अनुसार,फिलहाल ईशान किशन खुद इस आवास पर मौजूद नहीं थे। वो इन दिनों डब्लूटीसी फाइनल खेलने गए हुए थे अभी वह वापस नहीं लौटे हैं।

फिलहाल इसमें किसी तरह की कोई हताहत की खबरें निकल कर सामने नहीं आई है। हालांकि, आग लगने के बाद क्रिकेटर का परिवार बुरी तरह से सहम गया और बचाव के लिए घर से बाहर आ गए।

ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय ने बताया कि धुएं के कारण हमने अपने घर की खिड़की-दरवाजे बंद कर दिए हैं। हम लोग घर के बाहर आ गए हैं। फिलहाल बाहर रहना ही सेफ है। आग घर से कुछ मीटर दूर पर लगी है। कोई परेशानी नहीं है, दमकल की टीम अपना काम कर रही है। हम सभी लोग सुरक्षित हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें