Madhubani News | Mithila Forest Division का कड़ा एक्शन… Madhubani Road Construction Department के कार्यपालक अभियंता समेत तीन पर FIR से मचा है विभाग में हड़क जहां@ सड़क चौड़ीकरण का कार्य फंस गया है।
Madhubani News | कार्यपालक अभियंता सहित तीन पर केस दर्ज होने से
मधुबनी में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित तीन पर केस दर्ज होने से निधि चौक वाया थाना चौक ,स्टेशन चौक ,हनुमान मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य लटक गया है। बड़ा एक्शन मिथिला वन प्रमंडल, मधुबनी वन क्षेत्र ने लिया है जहां दर्ज केस के बीच वन विभाग ने अब तक नहीं सड़क निर्माण के लिए एनओसी तक नहीं दिया है।
Madhubani News | चार किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने के साथ अधर में
मधुबनी जिला मुख्यालय के निधि चौक से कोतवाली चौक, हॉस्पिटल चौक, जलधारी चौक,बैंक चौक,कोर्ट चौक,थाना चौक, डाकघर रोड होते हुए स्टेशन हनुमान मंदिर तक चार किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने के कुछ ही दिनों बाद अधर में है।
Madhubani News | पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने
जानकारी के अनुसार, कोतवाली चौक से थाना चौक होते हुए रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर तक मुख्य सड़क कम चौड़ी होने के कारण जगह-जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसके बाद पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने राज्य सरकार को इस सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए महत्वाकांक्षी डीपीआर बना कर भेजी और चौड़ीकरण की स्वीकृति भी ले ली।
Madhubani News | सड़क के दोनों ओर बुडको की ओर से वाटसन केनाल के नाले का चल रहा निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार, इस सड़क के दोनों ओर बुडको की ओर से वाटसन केनाल के नाले के निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है। इससे इस मार्ग में अपने वाहनों से आने वाले लोगों को अपनी गाड़ी पार्किंग करने में सुविधा हो रही है।
Madhubani News | वर्तमान कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार की तत्परता से
डीपीआर के मुताबिक पथ निर्माण विभाग के वर्तमान कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार की तत्परता से सड़क के 15 फिट चौड़ीकरण किए जाने के लिए टेंडर निकाल कर 1 फरवरी 2023 से 27 लाख ,48 हजार,54 रुपए की लागत से चौड़ीकरण का कार्य जोर-शोर से शुरू कर दिया गया।
Madhubani News | इसके बाद मधुबनी कोर्ट में मुकदमा
इसके बाद इस सड़क के चौड़ीकरण में बाधा पहुंचाने वाले कुछ बेकार पड़े पेड़ को काट दिया गया। इसके बाद मधुबनी वन क्षेत्र, मिथिला वन प्रमंडल के अधिकारियों ने पथ निर्माण विभाग के वर्तमान कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार, सहायक

अभियंता बाके बिहारी और सड़क चौड़ीकरण कार्य करने वाले संवेदक पर मधुबनी कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया। और वन विभाग की ओर से चौड़ीकरण कार्य पर रोक लगा दिया गया। सड़क के चौड़ीकरण को लेकर वन विभाग से एनओसी मांगी गई लेकिन एनओसी अबतक नही मिला।इस कारण से सड़क का चौड़ीकरण कार्य अधर में लटक गया है।
Madhubani News | सड़क चौड़ीकरण से फायदा :
निधि चौक से थाना चौक डाकघर होते हुए स्टेशन चौक,हनुमान मंदिर तक सड़क के चौड़ीकरण से शहर वासियों और शहर के इस मार्ग में पड़ने वाले स्कूल,बैंक, कोर्ट ,जिला परिषद, समाहरणालय,स्टेशन,थाना चौक आने में काफी सहूलियत होगी। जाम का सामना नहीं करना परेगा। गाड़ी पार्क करने में सुविधा होगी । जाम की समस्या का समाधान होने।
Madhubani News | आइए जानते हैं,सड़क के चाड़ीकरण में क्या-क्या कार्य होंगे
इस सड़क का 15 मीटर चौड़ीकरण कर बीच में डिवाइडर देकर दो भागों में बांटा जाएगा। दोनों ओर पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ का भी निर्माण किया जाएगा।
सड़क के बीचों बीच अनगिनत लाइट लगा कर रातों में यातायात के लिए चकाचौंध रौशनी की व्यवस्था की जाएगी।
Madhubani News | खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे
सड़क किनारे यूरिनल,शौचालय,पार्किंग, ऑटो स्टैंड का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था की जानी है।शहर के हृदय होकर गुजरने वाली इस सड़क के चौड़ीकरण से शहर की सूरत भी बदल जाएगी। खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। सरकार के अपने वन विभाग के द्वारा पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा कर दिए जाने के बाद इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य अनिश्चितकाल के लिए अधर में लटक गया।
Madhubani News | डुगडुगी की शोर में थम गया काम
अब लोकसभा चुनाव के बाद ही इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य पुनः शुरू होगा। आने वाले छः माह के बाद ही इस सड़क के चौड़ीकरण का लाभ शहर में रहने व शहर आने वाले लोगों को मिल सकेगा। मामले की जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर अरुण कुमार की ओर से डीएम अरविंद कुमार वर्मा को दी गई ।डीएम श्री वर्मा विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करा ही रहे थे कि इसी बीच लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई।
You must be logged in to post a comment.