बगहा के खटौरी गांव के रहने वाले चार मजदूरों की अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई है। इसमें बगहा के रामनगर के खटौरी गांव के बिंद मुसहर, विजय मुसहर और चौतरवा थाना के सिकटौल के राजेश मुसहर, विकास मुसहर शामिल हैं।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बगहा के रामनगर के खटौरी गांव और चौतरवा के सिकटौल के चार मजदूरों की अरुणाचल प्रदेश के करदाबी जिले में मौत हो गई है। ये सभी मजदूर सड़क निर्माण कार्य में लगे थे।
काम के बाद ये सभी साइट के पास सोए हुए थे, तभी वहां बड़ा चट्टान गिर गया। जिसकी चपेट में आने से चारों मजदूरों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बगहा में हड़कंप मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।