
गया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अब तक कई पदाधिकारी और कर्मी विशेष निगरानी इकाई की जांच के घेरे में है।
प्रति कुलपति प्रो. विभूति नारायण सिंह (वीएन सिंह) ने प्रभारी कुलपति प्रो.आर के सिंह की ओर से 20 अप्रैल को लिखे गए पत्र और अपने ऊपर लगाए गए आरोपो से खिन्न होकर गुरुवार को कुलाधिपति (राज्यपाल) के प्रधान सचिव को इस्तीफा भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ एसवीयू की कार्रवाई के बाद मगध विश्वविद्यालय परिसर पिछले चार महीने से नहीं आ रहें हैं। कुलसचिव प्रो. पीके वर्मा सहित चार पदाधिकारी पिछले साढ़े तीन महीने से न्यायिक हिरासत में पटना के बेऊर जेल में बंद है।
कुलपति प्रो. डॉ. राजेंंद्र प्रसाद की अग्रिम जमानत याचिका पर पटना उच्च न्यायालय में 25 अप्रैल को सुनवाई होनी है।एसवीयू मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध नियुक्ति, करोड़ों रुपए के टेंडर घोटाला, अवैध नियुक्ति सहित कई अन्य आरोपों की जांच कर रहा है।