back to top
15 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News | Gunjan Shri | बेनीपट्टी के गुंजन श्री…कतृत्व समग्र सम्मान…और गदगद है संपूर्ण मिथिला-मैथिली

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News | Gunjan Shri | बेनीपट्टी के गुंजन श्री…कतृत्व समग्र सम्मान…और गदगद है संपूर्ण मिथिला-मैथिली जहां बेनीपट्टी के पुत्र गुंजन श्री को कतृत्व समग्र सम्मान मिला है। इस सम्मान के बाद गुंजन के पास बधाइयां गूंज रहीं हैं।

बेनीपट्टी से बड़ी खबर है जहां भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता की ओर से नई दिल्ली की ओर से प्रति वर्ष चार भारतीय भाषाओं में दिए जाने वाले कतृत्व समग्र सम्मान एवं युवा पुरस्कारों की घोषणा कर दिया गया। इसमें इस बार युवा पुरस्कार के कैटगरी में एक पुरस्कार मैथिली भाषा के खाता में भी आया है।

यह प्रतिष्ठित युवा पुरस्कार मैथिली के युवा साहित्यकार गुंजन श्री को दिए जाने की घोषणा की गई है। इसकी जानकारी भारतीय भाषा परिषद ने ऑफिशियल मेल के माध्यम से लेखकों को दिया है। घोषणा अनुसार यह पुरस्कार आगामी 20 अप्रैल को प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Crime | क्यों मारी गई आसमां खातून? Madhubani में चाय दुकान चलाने वाली महिला की गला रेतकर हत्या

गुंजन श्री मूलतः मधुबनी जिला के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्राधीन रामनगर निवासी मैथिली लेखक कमल मोहन चुन्नू के पुत्र हैं। अभी मैथिली मीडिया हाउस में बतौर एक्सक्यूटिव ऑफिसर कार्यरत हैं। गुंजन मैथिली भाषा के समकालीन साहित्य में लिख रहे युवाओं में अग्रणी पंक्ति के लेखक हैं। इनकी अब तक तीन किताबें ‘प्रेमक टाइमलाइन’, ‘तरहत्थी पर समय’ और ‘भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन मे मिथिलाक दलित समाजक योगदान’ प्रकाशित है, तो वहीं इनकी चौथी पुस्तक ‘मर्सी’, जो कि यात्रा संस्मरण है, प्रकाशाधीन है।

इसके अतिरिक्त गुंजन वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के क्यूरेटर रह चुके हैं और ये एनुअल क्यूरेटर्स मीट में यूरोप के 14 देशों में जा कर भारत देश सहित मिथिला समाज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं तथा हाल ही में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रपति संग युवा लेखक संवाद कार्यक्रम में देश के विभिन्न भाषाओं के कुछ चुनिंदा लेखकों मे मैथिली भाषा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। साहित्य के जानकार एवं सजग पाठकों की मानें तो गुंजन का साहित्य समकालीनता का प्रतिनिधित्व करता है और इस युवा लेखक से मैथिली सहित अन्य-अन्य भारतीय भाषाओं को भी अत्यधिक अपेक्षाएं हैं।

पुरस्कार घोषणा के बाद खुशी व्यक्त करते हुए गुंजन श्री ने बताया कि मैथिली से इतर भाषा-भाषी वाले लोग मैथिली लेखक को सम्मान दे रहे हैं, यह अत्यन्त आह्लादकारी है। इसलिए नहीं कि सम्मान मुझे मिला है, बल्कि इसलिए कि हमारी भाषा और मैथिली साहित्य को प्रमुखता से लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वस्तुत: यह व्यक्ति का नहीं लेखन का सम्मान है, क्योंकि यह मुझे सिर्फ और सिर्फ काम के कारण मिला है। विदित हो कि गुंजन आज कल मैथिली मीडिया हाउस से जुड़े है और ‘मिथिला चैप्टर’ नामक एक न्यूज चैनल के चैनल हेड हैं।

गुंजन मूलतः मैथिली मीडिया के उत्थान को ले निरंतर प्रयास कर रहे हैं। गुंजन को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के बाद से साहित्य जगत में हर्ष व्याप्त है, उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही हैं। गुंजन को बधाइ देने वालों में डॉ. सीएम झा, अजित आजाद, मैथिल प्रशांत, प्रीति झा, कमलेश प्रेमेंद्र, शिव कुमार झा टिल्लू, श्री धरम, शारदा झा, मनोज शाण्डिल्य, निक्की प्रियदर्शिनी, प्रभंजन कुमार राहुल, आनंद मोहन झा आदि प्रमुख हैं।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के Kusheshwarsthan में धर्मशाला की रेलिंग गिरी, 3 जख्मी, Ambulance को धक्का मार… 2 DMCH रेफर

शिवगंगा घाट पर टूटी रेलिंग, 3 घायल! गनीमत रही कि हादसा भीड़ में नहीं...

Darbhanga में 30 साल पुराने Ram Kripal Choudhary Murder Case में Darbhanga Court सख्त, दिया अंतिम मौका –अब चूके तो फंसे

“30 साल पुराना हत्याकांड, अब कोर्ट ने दी अंतिम चेतावनी” “दरभंगा में 1994 में...

Darbhanga News | भरवाड़ा में पानी के नाम पर लाठी-डंडों से हमला! पत्थरबाज़ी, असलहे के साथ हंगामा, मारपीट

मस्जिद में पानी के लिए पहुंचे तो लाठी-डंडों से हुआ हमला! भरवाड़ा में मचा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें