मधुबनी के लौकही बाजार में हार्डवेयर व्यवसायी भीमसेन घिड़िया के घर करीब पंद्रह की संख्या में पहुंचे मास्क लगाए अपराधियों ने जमकर भीषण डकैती करते हुए बम फोड़े। फायरिंग भी (Horrific robbery at Madhubani’s hardware businessman’s house) की।
वारदात लौकही बाजार की है जहां भीषण डकैती की वारदात स्थानीय एक हार्डवेयर व्यव सायी भीमसेन घिड़िया के घर हुई है। डकैतों ने स्वर्णाभूषण समेत लाखों की डकैती करते हुए गृहस्वामी के पिता के साथ मारपीट भी की।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसके बाद जाते हुए डकैतों ने बम विस्फोट भी किया। घटना से इलाके में दहशत तो है साथ ही व्यवसायियों में भारी आक्रोश है। सभी पुलिस की शिथिलता की बातें कह रहे हैं। वहीं, विरोध में लौकही बाजार भी आज बंद रहे। लोगों ने जमकर विरोध में नारे लगाए।
लौकही बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी भीमसेन घिड़िया के घर मंगलवार की रात्रि को डकैतों ने धावा बोल दिया ,सभी डकैत गैस कटर से लोहे के गेट को काटकर अंदर घुसे। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, लौकही बाजार के हार्डवेयर व्यवसायी भीमसेन घिड़िया के घर करीब पंद्रह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। सभी गैस कटर से लोहे के गेट को काटकर अंदर घुसे और चाबी मांगी।
सभी मास्क लगाए हुए थे। नहीं देने पर गृहस्वामी के पिता सावरमल घिड़िया के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। फिलहाल इनका इलाज लौकही सीएचसी में चल रहा है। इस दौरान करीब एक घंटे तक अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया।
घर के एक एक कोने समेत तिजोरी को खंगाल डाला। हर जगह से जो मिला आभूषण और नकदी लेकर चलते बने। इस दौरान अपराधियों ने बम फोड़ते दहशतगर्दी की। इतना ही नहीं फायर भी किए। इधर, वारदात से पूरे लौकही बाजार के व्यवसायियों में भारी आक्रोश है।