back to top
16 दिसम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News |IG Pankaj Darad | जनता से विनम्र व्यवहार, चौकसी, नकेल, गश्ती,अनुशासन, कार्य कुशलता के साथ ड्यूटी और सूचना तंत्र की मजबूती, जयनगर में जवानों को एसएसबी के महानिरीक्षक पंकज दराद ने दिए खास टिप्स

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News | Jaynagar News | IG Pankaj Darad | जनता से विनम्र व्यवहार, चौकसी, नकेल, गश्ती,अनुशासन, कार्य कुशलता के साथ ड्यूटी और सूचना तंत्र की मजबूती… जयनगर में जवानों को एसएसबी के महानिरीक्षक पंकज दराद (Inspector General Sashastra Seema Bal Frontier Headqu arters Patna Pankaj Darad) ने दिए खास टिप्स।

Madhubani News | IG Pankaj Darad | लोकसभा सभा चुनाव को देखते बढ़ाएं नेपाल की सीमा पर विशेष चौकसी

मधुबनी के एसएसबी 48 वीं बटालियन के वार्षिक निरीक्षण करने जयनगर पहुंचे एसएसबी के महानिरीक्षक पंकज दराद (Inspector General Sashastra Seema Bal Frontier Headquarters Patna Pankaj Darad) ने कई अहम दिशा निर्देश के साथ ही आगामी लोकसभा सभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर विशेष चौकसी बरतने का खास निर्देश एसएसबी जवानों को दिया।

Madhubani News | IG Pankaj Darad | महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना पंकज दराद का अहम निरीक्षण

जानकारी के अनुसार, महानिरीक्षक सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना पंकज दराद (Inspector General Sashastra Seema Bal Frontier Headquarters Patna Pankaj Darad) वार्षिक निरीक्षण के तहत जयनगर बाजार समिति स्थित एसएसबी 48 वीं वाहिनी मुख्यालय पहुंचे।

Madhubani News | IG Pankaj Darad | गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भव्य स्वागत

गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48 वीं वाहिनी की ओर से महानिरीक्षक को गुलदस्ता भेंट करने के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका स्वागत किया गया। महानिरीक्षक ने एसएसबी अधिकारियों के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Madhubani News | IG Pankaj Darad | लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष निर्देश, चौकसी, नकेल, गश्ती

आगामी लोकसभा सभा चुनाव को देखते हुए सीमा पर विशेष चौकसी बरतने,शराब तस्करों पर नकेल कसने, सीमा पर गश्त बढ़ाने और आने-जाने वालों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने नेपाल पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने के निर्देश दिए।

Madhubani News | IG Pankaj Darad | लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष निर्देश, चौकसी, नकेल, गश्ती

महानिरीक्षक की ओर से सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय पटना ने 48 वीं वाहिनी की कार्यप्रणाली को देखा और समझा। महानिरीक्षक ने वाहिनी के उत्थान को और बेहतर बनाने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसएसबी के जवानों से कहा कि अनुशासन और कार्य कुशलता के साथ ड्यूटी करें। तथा बल की गरिमा को बनाए रखें साथ ही साथ सूचना तंत्र को विशेष तौर पर मजबूत करें।

Madhubani News | IG Pankaj Darad | स्थानीय जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने की बड़ी टिप्स

उन्होंने स्थानीय जनता के साथ विनम्र व्यवहार करने के लिए निर्देशित किया। महानिरीक्षक ने विशेष सैनिक सम्मेलन में जवानों की कुछ परेशानियों को समझा और कल्याणकारी संबंधी गतिविधियों को और बेहतर करने का आश्वासन दिया। महानिरीक्षक की ओर से अपने दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण के क्रम में 48 वीं वाहिनी की वाह्य सीमा चौकी गंगौर का निरीक्षण कर रात्रि विश्राम किया। अपने भ्रमण/निरीक्षण के दौरान उन्होंने 48 वीं वाहिनी के बीओपी का भ्रमण व निरीक्षण भी किया। बैठक में गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट 48 वीं वाहिनी,डॉ केजी काबुई कमांडेंट मेडिकल, मधुबनी एसपी सुशील कुमार, चन्द्रशेखर द्वितीय कमान अधिकारी,विवेक ओझा उप कमांडेंट, महोद मनीष देवानन्द सहायक कमांडेंट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें