देशज टाइम्स तस्वीर | बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों का इलाज करते चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल क्षेत्र के पतौना थाना क्षेत्र के ईटहर गांव में आधे दर्जन बदमाशों ने घर में घुस गृहस्वामी राम बाबू साह,उनके पुत्र अर्जुन कुमार व पत्नी रेणू देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी (In Madhubani, during a love affair, criminals entered the house and attacked, many injured) कर दिया है़।
Love Affairs | आधा दर्जन अपराधियों ने घर में घुसकर बोला हमला, तीन जख्मी, एक रेफर
घटना रविवार की अहले सुबह करीब 4 बजे की बतायी जा रही है़। वहीं घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है़। घायल रामबाबू साह ने बताया कि एक वर्ष से उनके पुत्र अर्जुन और कमतौल थाना क्षेत्र के बैंगरा कोठी की रूबी कुमारी (19) के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
Love Affairs | पकड़े गए दो हमलावर, चल रहा उनका भी इलाज
14 जनवरी को लड़की और लड़के ने अपने अपने सहमति से कोर्ट और मंदिर में जाकर शादी कर ली। शादी के बाद से करीब 5 से 6 दिन से लड़की मेरे यहां ही रह रही है़। जब लड़की पक्ष के लोगों को पता चला तो शुक्रवार को लड़की के भाई आये हुए थे और सामाजिक स्तर पर भी इस संबंध में चर्चा हुई थी।
Love Affairs | लड़की ने लड़के के साथ रहने की सहमति जतायी, लेकिन लड़की पक्ष के लोग नहीं माने और रविवार की सुबह…
जहां लड़की ने लड़के के साथ रहने की सहमति जतायी, लेकिन लड़की पक्ष के लोग नहीं माने और रविवार की सुबह एक चार चक्का वाहन से आधे दर्जन की संख्या में बदमाश पहुंचे और दरवाजा को तोड़ घर में पहुंच धारदार हथियारों से अचानक हमला कर दिया। जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग जुटने लगे।
Love Affairs | भागने लगे, मगर, कमतौल के दो अरविंद और राकेश गिरे, फिर भीड़ के हत्थे चढ़े
जहां भीड़ जुटता देख सभी बदमाश पुनः उसी वाहन में सवार होकर भागने लगे, जिसमें से दो बदमाश कमतौल थाना क्षेत्र के बैंगरा कोठी के अरविन्द कुमार साह और राकेश कुमार साह गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे मौजूद भीड़ ने दबोच लिया और फिर पुलिस को सूचना दी।
Love Affairs | एक हमलावर बेहतर इलाज के लिए रेफर
जहां पतौना ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी लाये। जहां उपचार के बाद एक हमलावर को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है़।
Love Affairs | दोनों बदमाशों की जमकर हुई कुटाई, दोनों लहूलुहान, जख्मी
हालांकि, सूत्रों की माने तो हमलावर गृहस्वामी की ओर से शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और पकड़े गए दोनों बदमाशों को वाहन से खींच लिया। जिसके बाद जमकर दोनों बदमाशों की कुटाई कर दी गयी। जिसमें दोनों जख्मी हुए हैं।
Love Affairs | गृहस्वामी और उनकी पत्नी भी जख्मी, पतौना ओपीध्यक्ष प्रहला शर्मा ने बताया…
वहीं घायल गृहस्वामी और उनकी पत्नी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में ही चल रहा है़। जबकि गंभीर रूप से घायल उनके पुत्र को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है़। पतौना ओपी अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि फिलहाल अभी गृहस्वामी,उनकी पत्नी और पुत्र तथा दोनों हमलावर का इलाज चल रहा है। गृहस्वामी की ओर से आवेदन प्राप्त होने के उपरांत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।