Madhubani News | वर्दी का धौंस, थप्पड़ मार दरोगा…| VIDEO VIRAL, Audio भी VIRAL है…इस खबर में SI Dhyani Paswan को निलंबित कर दिया गया है। मगर सस्पेंड होने के बाद SI Dhyani Paswan ने जो कहा, वह बात दिल को छू गई है…।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News | वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते SI Dhyani Paswan की तस्वीर खूब वायरल हुई
मधुबनी जिले में दरोगा ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालक को मारी थप्पड़। चाबी देने से मना किया तो दिखा दी वर्दी की ताकत। यह वीडियो वायरल हो गया। वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते SI Dhyani Paswan की तस्वीर खूब वायरल हुई। देशज टाइम्स ने भी इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद मधुबनी के एसपी सुशील कुमार ने उन्हें आज सस्पेंड कर दिया है। मगर, सस्पेंड होने के बाद SI Dhyani Paswan ने जो कहा, वह दिल को छू गया…
Madhubani News | हालांकि वीडियो में सुना भी जा सकता है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक एसआई वाहन जांच के दौरान थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में सुना भी जा सकता है। SI Dhyani Paswan बाइक की चाबी मांग रहे थे। बाइक चालक की ओर से चाबी नहीं देने पर SI Dhyani Paswan ने उसे थप्पड़ मार दिया।
Madhubani News | वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन का था
यह वायरल वीडियो मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन का है। जहां पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर पुलिस बल वाहन जांच कर रहे थे। उक्त पुलिस कर्मी की पहचान SI Dhyani Paswan के रूप में हुई। SI Dhyani Paswan हरलाखी थाने में कार्यरत हैं। हालांकि सवाल यह भी उठता है कि पुलिस समझाकर भी बाइक की चाबी ले सकती थी, क्या थप्पड़ मारना जरूरी था। ऐसे कई सवाल सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगे।
Madhubani News | खबर प्रकाशित होते ही थप्पड़ मारने वाले वायरल वीडियो के आरोप में SI Dhyani Paswan को निलंबित कर दिया गया
इस खबर के प्रकाशित होते ही थप्पड़ मारने वाले वायरल वीडियो के आरोप में SI Dhyani Paswan को निलंबित कर दिया। मधुबनी के एसएपी सुशील कुमार ने तत्काल उन्हें सस्पेंड कर दिया। मगर SI Dhyani Paswan ने सस्पेंड होने के बाद जो बात कही है। वह दिल पर सीधे लगती है।
Madhubani News | वीडियो बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा था, मगर SI Dhyani Paswan ने जो कहा, दिल को छू गया
जानकारी के अनुसार, हरलाखी थाना में पदस्थापित SI Dhyani Paswan का वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को थप्पड़ मारने के वायरल वीडियो के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। वीडियो बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा था। इस मामले में मधुबनी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए प्रथम दृष्टया में एसआई को तत्काल निलंबित कर दिया है। हालांकि इस मामले में निलंबित एसआई का कहना है कि वायरल वीडियो काफी पुराना है।