राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में बुधवार को सुबह से हो रही बारिश से हो रही है। पूरे बिहार में मॉनसून सक्रिय हो गया है। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। सुबह से हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
मौसम विभाग ने पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश के साथ साथ वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बुधवार को पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर समेत बिहार के 20 जिलों में आंधी-बारिश और ठनका गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बुधवार को
राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया समेत 20 जिलों में आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बुधवार दोपहर तक मध्यम दर्जे की बरसात होने, मेघगर्जन और ठनका गिरने की आशंका है। खराब मौसम में लोगों से पक्के मकान में रहने और पेड़ एवं बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की गई है।
मौसम ने पटना के साथ-साथ मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा और मधुबनी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और आकाशीय बिजली की संभावना है। आपदा प्रबंधन विभाग ने आज सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे के बीच पटना के कुछ इलाकों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके अलावे मौसम विभाग में जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक बिहार के 19 जिलों में आज बारिश होगी।
मौसम विज्ञान केंद्र के बुधवार सुबह जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सीवान, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और गया जिले में आंधी-बारिश और ठनका गिरने की आशंका है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।
जानकारी के अनुसार, सूबे में बीते 24 घंटे के भीतर खराब मौसम के चलते दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई। सबसे ज्यादा सारण जिले में मंगलवार को पांच लोगों की ठनका गिरने से मौत हुई। औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना इलाके में बुधवार सुबह ही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में एक साथ दो हवाओं का सिस्टम सक्रिय है। इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का प्रभाव राजस्थान से बंगाल खाड़ी तक बना हुआ है। जिसकी वजह से उत्तर बिहार के सभी जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार है। वही पर दक्षिण हिस्से के पटना, गया, नालंदा, नवादा सहित 19 जिलों में हल्की बारिश के साथ ही वज्रपात होगा। जबकि, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।