back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

JDU का BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ ज्ञापन, कहा- ये कानून नहीं समझते…धज्जियां उड़ाई है

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

पटना में बड़ी हलचल दिखी। जहां, जेडीयू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ जमकर विरोध जताते हुए अब ज्ञापन पॉलिटिक्स की शुरूआत कर दी। यह चौधरी पर जदयू की ओर से बड़ा दबाव है जहां, एमएलसी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक जदयू का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

क्या है इस ज्ञापन में
ज्ञापन में जदयू ने कहा है कि बीजेपी ने कानून तोड़ा है। भाजपा ने स्थापना दिवस के नाम पर संविधान का मजाक उड़ाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दवईपुरी के एक्सिस बैंक में पोस्टर लगाकर यह अपराध किया है। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, जदयू का यह प्रतिनिधिमंडल श्री नीरज की अगुवाई में आज डीएम के आवासीय कार्यालय पहुंचकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है।

यह ज्ञापन बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के खिलाफ है। ज्ञापन में जदयू की ओर से कहा गया है कि स्वच्छ भारत की बात करने वाले जो लोग हैं, वह संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं जो राज्य के अंदर नगर विकास मंत्री रहे वही लोग कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ज्ञापन सौंपते हुए नीरज कुमार ने कहा कि हम लोगों ने डीएम डॉ. सिंह से मुलाकात की है। यह मुलाकात इस वजह से की गई कि बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 संपत्ति विरूपण की धारा 145 के तहत कोई भी व्यक्ति अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी भवन में दीवार पर लेखन, होडिंग करते हैं तो यह दंडनीय अपराध है।

नीरज कुमार ने कहा यह अपराध बीजेपी की ओर से किया गया है। भाजपा ने स्थापना दिवस के दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अगुवाई में दवईपुरी के एक्सिस बैंक में पोस्टर लगाकर यह अपराध किया है। ऐसे में, हमने जिलाधिकारी को आवेदन दिया है।

नीरज ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी से उन्हें आश्वान मिला है। डीएम डॉ. सिंह ने उन्हें आश्वासत करते कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। जिन लोगों ने कानून तोड़ा है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें