जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा बक्सर पहुंचे। यहां उनकी जमकर फजीहत हुई। वह भी अपने ही कार्यकर्ताओं के हाथों। जैसे ही उपेंद्र कुशवााहा ज्योति चौक पहुंचे जेडीयू के कार्यकर्ताओं ने शहर के ज्योति चौक पर ही उन्हें जदयू कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया। काले झंडे दिखाए। इतना ही नहीं, गो बैक के नारे भी लगाए।
जानकारी के अनुसार, कुशवाहा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित ‘सद्भावना बढ़ाओ देश बचाओ’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए बक्सर दौरे पर आए हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की भी हुई।
उपेंद्र कुशवाहा के शहर में पहुंचते ही दर्जनों की संख्या कार्यकर्ता उनके काफिले के सामने आ गए और काले झंडे दिखाने लगे। कार्यकर्ताओं ने कुशवाहा के काफिले को रोककर ‘गो बैक- गो बैक’ के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। यहां कार्यकर्ता पहले से ही हाथों में नारे लिखी तख्तियां और काले झंडे लेकर इंतजार कर रहे थे।
जैसे ही उपेंद्र कुशवाहा के काफिले की गाड़ियां शहर के ज्योति चौक के पास पहुंची, पहले से इंतजार में बैठे जदयू कार्यकर्ता काला झंडा लेकर गाड़ियों के सामने आ गए। बक्सर के किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उपेंद्र कुशवाहा के आने के तय कार्यक्रम की जानकारी कार्यकर्ताओं को पहले से ही थी। कार्यकर्ताओं ने जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की और उपेंद्र कुशवाहा वापस जाओ और उपेंद्र कुशवाहा वापस जाओ, उपेंद्र कुशवाहा गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने जमकर उनके खिलाफ नारेबाजी की और उपेंद्र कुशवाहा वापस जाओ और उपेंद्र कुशवाहा वापस जाओ, उपेंद्र कुशवाहा गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिया। उग्र लोगों ने कुशवाहा के काफिले की गाड़ियों पर बैगन और भिड़ी जैसे सब्जियों को फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया है। इसके चलते काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। बाद में उपेंद्र कुशवाहा के समर्थक कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उपेंद्र कुशवाहा को वहां से निकालकर किला मैदान बक्सर पहुंचाया।
संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को काला झंडा दिखाने सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई। नगर थाना क्षेत्र का ज्योति चौक रणक्षेत्र में बदल गया। नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच आलू, बैगन, गोभी भिंडी से जमकर मारपीट हुई। बक्सर जिले में पहली बार सब्जी से हो रहे मारपीट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। इससे शहर में जाम लग गया।