खगड़िया। जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सौढ दक्षिणी पंचायत में गुरुवार को गंगा नदी में नहाने गई दो सहेलियों की डूबने से मौत हो गई।
भरतखंड निवासी कैलू यादव की 12 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी और लोनियाचक निवासी कल्लू शाह की 13 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने गंगा स्नान करने का मन बनाया और गंगा घाट पर स्नान करने पहुंच गई जहां नहाने के दौरान एक सहेली डूबने लगी जिसे बचाने के प्रयास में दूसरी सहेली भी डूब गई।
दोनों सहेलियों के डूबने की खबर गांव में फैलते ही पूरे गांव के लोग गंगा नदी घाट की ओर दौड़े। ग्रामीणों के घंटों प्रयास के बाद दोनों शवों को गंगा नदी से खोज लिया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है। स्थानीय ग्रामीणों ने सरकारी मानदंडों के अनुरूप मुआवजे की मांग किया है।