बिहारशरीफ से बड़ी खबर है जहां हिलसा थाना क्षेत्र के पखनपुर गांव में गुरुवार की सुबह महज एक बाइक के लिए ससुराल वालों ने पटना के दिया घाट निवासी बैजू रविदास की 19 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी। मृतिका के चाचा ने इन सारे घटनाक्रम की जानकारी हिलसा थाना पुलिस को दी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, बैजू रविदास ने अपनी बेटी की शादी तीन माह पूर्व हिलसा के पखनपुर गांव निवासी रामदास के बेटे मोहन दास के साथ किया था। लड़की के चाचा राजेंद्र दास ने बताया कि शादी के बाद से ही लड़की के ससुराल वाले मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।
मांग नहीं पूरी किए जाने पर लड़की को यातना दिया जा रहा था। इसी अभिप्राय में गुरुवार की सुबह लड़की और ससुराल वालों में कहासुनी हो गई। इससे आक्रोशित हो ससुराल वालों ने लड़की के गले में फंदा डालकर मौत के घाट उतार दिया। लड़की की मौत के बाद सभी ससुराल वाले फरार हो गए। घटनाक्रम की जानकारी पड़ोसियों ने दी।
सूचना पर जब लोग लड़की के घर गये तो लड़की को मृत देख पुलिस को सूचना दी। हिलसा थाना पुलिस मामले को दर्ज कर जांच अभियान शुरू कर दी है। हिलसा थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जांच करते हुए एक नामजद मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।