Madhubani News | लदनियां/मधुबनी देशज टाइम्स। लदनियां चोर बाजार में शनिवार की शाम कोलकाता से आये अल्फा इंटेलिजेंस सर्विस प्रा.लिमिटेड के डायरेक्टर रंजीत कुमार साह ने लदनियां थाना पुलिस के सहयोग से कई श्रृंगार स्टोर्स में छापेमारी कर भारी मात्रा में बजाज कंपनी के नकली एलमंड हेयर ऑयल बरामद किया।
Madhubani News | चार में से तीन दुकानदार रंगेहाथ पकड़ाया
डायरेक्टर श्री साह ने बताया कि पकड़े गए सभी दुकानदार बजाज कंपनी के एलमंड हेयर ऑयल का गोरखधंधा करते हैं। इस सिलसिले में चार में से तीन दुकानदार रंगेहाथ पकड़े गए। धराये दुकानदार का नाम सुधीर यादव,सुरेन्द्र चौधरी व सुभाष गोस्वामी है।
Madhubani News | सरोज यादव पुलिस को चकमा देकर भाग गया
जबकि सरोज यादव पुलिस को चकमा देकर भाग गया। आवेदन के साथ सभी आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के लिए लदनियां थाना को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि सुधीर यादव के दुकान से 22 बोतल, सुभाष गोस्वामी की दुकान से 36 बोतल, प्रियांजली श्रृंगार स्टोर से 13 बोतल एवं सरोज यादव के दुकान से 24 बोतल कुल 96 बोतल नकली हेयर ऑयल पकड़ा गया।इस बाबत लदनियां एसएचओ धनन्जय कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर सभी आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।