Madhubani News | Madhubani Court News | फूलबाबू हत्याकांड में Additional District and Sessions Judge Manzoor Alam की कोर्ट का बड़ा फैसला बुधवार को आया है जहां बाप-बेटे समेत 7 हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
Madhubani News | Madhubani Court News | कोर्ट ने सभी हत्यारों को लगाया दस-दस हजार रुपए का जुर्माना
मधुबनी में फूलबाबू हत्याकांड में दोषी करार दिए गए बाप बेटे सहित सात लोगों को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बुधवार को सजा पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंजूर आलम की अदालत ने भादवि की धारा 302 के तहत फैसला सुनाया। कोर्ट ने सभी लोगों को दस-दस हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है।
Madhubani News | Madhubani Court News | स्पेशल पीपी कुमारी मधु रानी ने कड़ी सजा देने की रखी मांग
बहस के दौरान अभियोजन की ओर से स्पेशल पीपी कुमारी मधु रानी ने दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की थी। उन्होंने बताया कि मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरवा गांव निवासी अब्दुल लतीफ, शकील रैन,मो.सिकंदर,मो. मंजर, फिरोज,मो.मुन्ना एवं मो. अख्तर को न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इन लोगों पर ग्रामीण मो.फूलबाबू की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या करने का आरोप था।
Madhubani News | Madhubani Court News | 15 मई 2007 को फूलबाबू अपने घर की मरम्मत करा रहे थे, तभी
स्पेशल पीपी ने बताया कि 15 मई 2007 को फूलबाबू अपने घर की मरम्मत करा रहे थे। मजदूर की सहायता से गड्ढा खोद रहे थे तभी आरोपितों ने लाठी डंडे व कुदाल से हमले कर दिए। गर्दन कट जाने के कारण वो गंभीर रूप से जख्मी हो गया। डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।