Madhubani News | पिस्टल के साथ धराया शराब तस्कर बाप-बेटा, मगर यहीं नहीं रूकी Jhanjharpur Police जहां पिस्टल के साथ शराब तस्कर पिता पुत्र और एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा प्रेस वार्ता में डीएसपी ने किया है। देशज टाइम्स की तस्वीर में आप देख रहे हैं कैसे प्रेस वार्ता में डीएसपी पवन कुमार व उनके पीछे धराया अपराधी और अन्य पुलिस अधिकारी पूरे मामले का खुलासा कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
Madhubani News | डीएसपी पवन कुमार ने कहा, पुलिस पूरी तरह से है सतर्क
झंझारपुर अनुमंडल के लखनौर थाना क्षेत्र के मैवी एवं बेलौंचा गांव से एक देसी पिस्टल के साथ धराये शराब तस्कर पिता-पुत्र एवं एक अन्य को लखनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डीएसपी पवन कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क है। और अपराधी एवं शराब कारोबारी पर पूरी तरह से मुश्तैद हैं।
Madhubani News | अवैध पिस्टल का भय दिखाकर दोनों पिता पुत्र शराब का कर रहा था कारोबार
उन्होंने कहा कि एसपी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई है। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि लखनौर पुलिस को शुक्रवार रात जानकारी मिली कि मैवी गांव के रहीटोल निवासी स्व.जमील अंसारी के पुत्र मो.बसीर एवं उसका पुत्र नसीम अख्तर शराब का कारोबार करता है। इतना ही नहीं उसके पास अवैध पिस्टल भी है जिसका भय दिखाकर दोनों पिता पुत्र शराब का कारोबार कर रहा है। रात में पुलिस मैवी रही टोल मो.बसीर के घर पहुंची। उसके घर की तलाशी ली गई तो मो.बसीर के कमर से एक देसी पिस्टल मैगजीन लगा हुआ मिला।
Madhubani News | चार मोबाइल, दस हजार नकद और एक पिस्टल जब्त
हालांकि उसमें कोई जिंदा कारतूस नहीं मिला। नसीम अख्तर की तलाशी ली गई तो उसके पास से दस हजार नकद जब्त हुआ। पूछताछ में नसीम अख्तर ने पुलिस को बताया कि उसे यह पिस्टल बेलौंचा निवासी गणेश यादव के पुत्र राहुल कुमार से मिली है। पुलिस ने बेलौंचा जाकर राहुल को भी गिरफ्तार किया। उसने स्वीकारा कि उसने नसीम अख्तर से पिस्टल दी थी। तीनों के पास से कुल मिलाकर चार मोबाइल, दस हजार नकद एवं एक पिस्टल जब्त किया गया।
Madhubani News | लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी थी मौजूद
इस संबंध में सअनि दिलीप सदा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि बीते दस बारह वर्ष पूर्व मुम्बई में हुई चोरी के एक मामले में भी बसीर अंसारी का आपराधिक इतिहास रहा है। हालांकि अन्य दो गिरफ्तार का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। प्रेस कांफ्रेस में लखनौर थानाध्यक्ष रेणु कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।