Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | अपराधी मानने को तैयार नहीं हैं। शनिवार को महमदपुर और बिरौली में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अब बीती रात सरिसब और लदौत में अपराधियों ने 4 घरों को निशाना बनाते हुए 44 हजार कैश समेत 7 लाख की संपत्ति लेकर चंपत हो गए हैं।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | ये बिखरा पड़ा सामान है, जो गवाही दे रहा, हां अपराधी आए थे…
देशज टाइम्स की जो तस्वीर आप देख रहे हैं वह बेनीपट्टी के सरिसब में वार्ड पार्षद और शिक्षक के घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान है, जो गवाही दे रहा, हां अपराधी आए थे…
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | चार घरों को एक साथ निशाना बनाना, यानि, गैंग बड़ा है
बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के सरिसब व लदौत गांव में अपराधियों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए नकदी सहित लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है़।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | वार्ड पार्षद कार्तिक कुमार झा के घर में जब घुसे अपराधी, बाहर से कर डाला दरवाजे को लॉक
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी नगर पंचायत के वार्ड 19 के वार्ड पार्षद कार्तिक कुमार झा उर्फ राजा के घर में अज्ञात चोरों ने छत के सहारे परिसर में प्रवेश कर गृहस्वामी व उनके घर के अन्य सदस्य जिस जिस कमरे में सो रहे थे, उसे बाहर से बंद कर अन्य कमरे में प्रवेश कर उसमें पड़े गोदरेज को तोड़ लॉकर से सोने के मंगलसूत्र, हनुमानी, चेन,अंगूठी व चांदी के पायल सहित लाखों के सामानों की चोरी कर ली है़।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | आठ से दस की संख्या में थे अपराधी, अहले सुबह आए, वारदात को अंजाम दिया, चलते बने
गृहस्वामी के अनुसार चोरों ने उनके घर से 4 से 5 लाख रुपए मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया गया है़। गृहस्वामी वार्ड पार्षद ने बताया कि चोर 8 से 10 की संख्या में थे और अहले सुबह 3:30 बजे प्रवेश किया और लगभग 15 से 20 मिनट तक तोड़ फोड़ करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | जब तक अगल-बगल के लोग पहुंचते अपराधियों ने काम तमाम कर जेवरात के डिब्बे को फेंकते जा चुके थे
आनन-फानन में अगल-बगल के लोगों को फोन से सूचना दी और जबतक लोग जुटे सभी चोर मुख्य दरवाजे को अंदर से खोल भाग निकले। चोर जेवरात के डब्बे को सरिसब के बेलहि भगवती मंदिर के निकट जाकर फेंक दिया और जेवरात ले गए। वहीं अज्ञात चोरों ने नगर पंचायत के वार्ड 20 में शिक्षक जितेंद्र कुमार झा के घर से भी लाखों रुपए मूल्य के जेवरात सहित अन्य सामानों की चोरी कर चलते बने।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | मां बगल के कमरे में सो रहीं थी, जेवरात लेकर हो गए सब रफूचक्कर
चोरों ने एक कमरे के ताला को तोड़ अंदर प्रवेश कर अंदर रहे गोदरेज को तोड़ उसमें रखे कीमती जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। गृहस्वामी श्री झा की मां बगल के कमरे में सो रही थी, हालांकि उनके घर में चोर प्रवेश कर चुके हैं वो समझ नही पायीं। सुबह में 8 से 9 बजे के करीब गृहस्वामी शिक्षक को सूचित किया गया।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | शिक्षक के घर को भी नहीं बख्शा, बाली, हनुमानी, पायल डेढ़ से दो लाख के सामान, पल भर में
गृहस्वामी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनगांवा दक्षिण फुलपरास के शिक्षक हैं। जानकारी मिलने के बाद गृहस्वामी शिक्षक घर पहुंचे और कमरे का ताला और गोदरेज को टूटा देख अचंभित रह गए। गृहस्वामी ने बताया कि चोर बाली, हनुमानी और पायल सहित डेढ़ से 2 लाख रुपए मूल्य के सामान ले गए।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | सुजीत मुखिया और सुमन झा के घरों को भी नहीं छोड़ा
इन दोनों घरों के अलावा अज्ञात चोरों ने लदौत के सुजीत मुखिया के घर से 9 हजार और सरिसब के सुमन झा के घर से 35 हजार रुपए नगद चोरी कर ली है़। बता दें कि अज्ञात चोरों द्वारा लगातार विभिन्न गांवों में जाकर घरों को निशाना बना चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है़।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | आम लोग दहशत के साए में, अब किसकी बारी, मगर पुलिस भी है एक्शन में
शनिवार की रात महमदपुर व बिरौली और फिर सोमवार की रात एवं अहले सुबह सरिसब तथा लदौत में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसके कारण आमजनों में भय का माहौल कायम हो गया है़। लोग पुलिस की गश्ती पर सवाल उठा रहे हैं।
Madhubani Crime News | Benipatti Crime News | एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया, एसआईटी करेगी जांच
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम स्थल पर पहुंच जांच में जुट गयी। इस संबंध में एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना के उद्भेदन और चोरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है़। पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है़।