Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation| मधुबनी नगर निगम के टेंडर की स्पीड…मालगाड़ी से भी सुस्त…December में निकली…अभी तक समय पर नहीं खुली यही है मधुबनी नगर निगम की ओर से जारी टेंडर की प्रक्रिया और उसकी गति जो मालगाड़ी से भी धीमी है। इसकी रफ्तार यूं देखिए जहां दिसंबर में निकली टेंडर अपने तय तिथि 6 जनवरी से लेकर अभी तक समय पर नहीं खुली है। आगे राम जानें…
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation | पहली बार टेंडर वर्ष 2023 के दिसंबर महीने के 11 तारीख को निकाली गई
मधुबनी परिषद से नगर निगम बनने के बाद निगम क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को लेकर पूर्व में दो तीन बार टेंडर प्रक्रिया आरम्भ हुई, जिसमें कुछ क्षेत्रों में विकासात्मक कार्य भी किया गया। वहीं नगर निगम में मेयर चुनाव होने के उपरांत पहली बार टेंडर वर्ष 2023 के दिसंबर महीने के 11 तारीख को निकाली गई। लेकिन उसके बाद से नगर निगम का कार्यगति मालगाड़ी से भी धीमीगति से चल रही है।
Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation | पहली बार निकाली गई निविदा जिसकी निविदा आमंत्रण सूचना ई टेंडरिग 6/2023-24 थी
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि पहली बार निकाली गई निविदा जिसकी निविदा आमंत्रण सूचना ई टेंडरिग 6/2023-24 थी। टेंडर की सूचना विज्ञापन के माध्यम से सार्वजनिक किया गया। जिसमें निविदा कागजात अपलोड करने की प्रारम्भ तिथि 29/12/23 समय 4 बजे रखा गया। साथ ही प्री बीड मीटिंग नगर आयुक्त के कार्यालय कक्ष में दिनांक 30 दिसंबर ग्यारह बजे से एक बजे के बीच रखा गया।
Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation | निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि व समय 4 जनवरी दोपहर चार बजे तक रखी गई
इसके बाद निविदा अपलोड करने की अंतिम तिथि व समय दिनांक 4 जनवरी दोपहर चार बजे तक रखी गई। साथ ही तकनीकी बीड खोलने की अंतिम तिथि दिनांक 6 जनवरी दोपहर तीन बजे रखी गई, लेकिन टेंडर की तिथि समाप्ति के उपरांत आजतक टेंडर प्राप्ति की सूचना दिए गए वेबसाइट पर सार्वजनिक नहीं किया जा सका है।
Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation | कुल बारह योजनाओं के लिए ई टेंडरिंग की तिथि की घोषणा
बता दें कि पहली बार निकाली गई टेंडर में निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के विकास हेतु कुल 48 योजनाओं की सूची जारी कर विज्ञापन प्रकाशित किया गया, जिसमें कई संवेदकों ने भाग लिया। पहली टेंडर प्रक्रिया बिना सार्वजनिक किए नगर निगम की ओर से 48 योजनाओं में से छूटे हुए योजनाओं के लिए पूर्व की सूचना के साथ कुल बारह योजनाओं के लिए ई टेंडरिंग की तिथि की घोषणा किया गया।
Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation | अंतिम तिथि 7 फरवरी समय साढ़े 3 बजे रखी गई, लेकिन…
मालूम हो की उक्त सुचना में टेंडर डालने की अंतिम तिथि 5 फरवरी दोपहर 3 बजे की थी, जिसमें बीड खोलने की अंतिम तिथि 7 फरवरी समय साढ़े 3 बजे रखी गई, लेकिन उक्त सभी योजनाओं को लेकर अभी तक नगर निगम के द्वारा जारी आधिकारिक वेबसाइट पर सुचना सार्वजनिक नहीं किया गया है।
Madhubani News | Madhubani Municipal Corporation | सुस्ती से कैसे क्षेत्र का विकास संभव होगा
नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों की माने तो उनका कहना है कि विभाग की इस प्रकार की सुस्ती से कैसे क्षेत्र का विकास संभव होगा। बहरहाल सभी को इंतजार है निविदा खुलने का और क्षेत्र में विकासत्मक कार्य आरम्भ होने का।