Madhubani News | Benipatti News | बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। डीईओ ने बीआरसी बेनीपट्टी व मध्य विद्यालय सरिसब की जांच की है। यह जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह बेनीपट्टी बीआरसी के जांच के बाद डीईओ व मध्य विद्यालय सरिसब की जांच करते डीईओ साहेब हैं। पढ़िए पूरी खबर
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Madhubani News | Benipatti News |जिला शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार ने पहुंचने के साथ ये किया…
जिला शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार (DEO Rakesh Kumar) ने बेनीपट्टी मुख्यालय के कटैया रोड में स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) एवं मध्य विद्यालय सरिसब की जांच की। डीईओ ने सबसे पहले बीआरसी में पहुंच बीईओ कार्यालय की उपस्थिति पंजी एवं जांच प्रतिवेदन,बीईओ कार्यालय में कार्यरत कर्मियों के बीच कार्य का आवंटन, कार्यरत कर्मियों के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण से संबंधित कार्य की जांच की।
Madhubani News | Benipatti News | विद्यालय निरीक्षण प्रतिवेदन की जांच, बीपीएससी ट्री-1 में नियुक्त शिक्षकों का विवरण देखा
बीईओ/बीआरसी को विभिन्न वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि एवं उसके विरुद्ध व्यय की राशि का विवरण, विद्यालय निरीक्षण प्रतिवेदन की जांच, बीपीएससी ट्री-1 में नियुक्त शिक्षकों का विवरण, प्रखंड में संचालित आईसीटी व हाउसकीपिंग एवं प्रीफेब तथा बेंच डेक्स की आपूर्ति, मेघा सॉफ्ट से संबंधित जांच, साक्षमता परीक्षा से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जांच की।
Madhubani News | Benipatti News | विद्यालयों में किये जा रहे जीर्णोद्धार व नवसृजित विद्यालयों के भवन निर्माण के बारे में हुए अपडेट
विद्यालयों में किये जा रहे जीर्णोद्धार व नवसृजित विद्यालयों के भवन निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की जांच,बीईओ की ओर से शिक्षकों के विरुद्ध की गई कार्रवाई,आरोपित नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध नियोजन इकाई की ओर से की गई कार्रवाई, सीडब्लूजेसी/एमजेसी नंबर तथा सूचना का अधिकार व मानव अधिकार एवं
Madhubani News | Benipatti News | एमडीएम बंद एवं चालू रहने से संबंधित प्रतिवेदन, आधार सेंटर
संस्कृत तथा मदरसा विद्यालयों की जांच,सिविल वर्क से संबंधित प्रतिवेदन, नियोजित शिक्षक की अवशेष राशि से संबंधित प्रतिवेदन, बीपीएससी ट्री-2 में नियुक्त शिक्षकों की विवरणी,भूमिहीन विद्यालय व एक शिक्षककीय विद्यालय की सूची, एमडीएम बंद एवं चालू रहने से संबंधित प्रतिवेदन, आधार सेंटर से संबंधित प्रतिवेदन, शिक्षक प्रतिनियोजन से संबंधित प्रतिवेदन, कुल मकतब प्राथमिक/मध्य/ उच्च माध्यमिक से संबंधित प्रतिवेदन,
Madhubani News | Benipatti News | सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं रहने व आंदोलन करने वाले शिक्षकों की सूची सहित कुल 33 बिंदुओं पर जांच की
थाली क्रय से संबंधित प्रतिवेदन, बायोमेट्रिक वाईफाई से संबंधित प्रतिवेदन, निगरानी द्वारा नियोजित शिक्षकों का प्रमाण पत्र फोल्डर से संबंधित प्रतिवेदन, मिशन दक्ष से संबंधित प्रतिवेदन, सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं रहने व आंदोलन करने वाले शिक्षकों की सूची सहित कुल 33 बिंदुओं पर जांच की।
Madhubani News | Benipatti News | साफ-सफाई का लिया जायजा, दिए निर्देश, एचएम को मिला टास्क
इसके अलावे डीईओ ने साफ सफाई का भी जायजा लिया तथा मौजूद बीईओ व कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दूसरी ओर डीईओ ने मध्य विद्यालय सरिसब की भी जांच की। डीईओ ने शौचालय, साफ-सफाई, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, रसोई, पुराने भवन सहित कई बिंदुओं पर जांच की और मौजूद एचएम को कई निर्देश दिये।
Madhubani News | Benipatti News | 364 में 280 बच्चे तथा 10 शिक्षकों में सात उपस्थित मिले
डीईओ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कुल नामांकित 364 में 280 बच्चे तथा 10 शिक्षकों में सात उपस्थित थे। वहीं एक शिक्षक के परीक्षा ड्यूटी व दो के ट्रेनिंग में रहने की बात एचएम मुकुल कुमार मिश्र की ओर से बतायी गयी।