मई,5,2024
spot_img

खजौली, झंझारपुर, हरलाखी विस में 15 से अधिक उम्मीदवार, मतदाता करेंगे 2 ईवीएम का उपयोग

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधानसभा के द्वितीय एवं तृतीय चरण में जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में तीन विधानसभा क्षेत्रों में दो ईवीएम का प्रयोग मतदान के दौरान होगा। क्योंकि इन तीन विधानसभा क्षेत्र में 15 से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

31 हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में 17 प्रत्याशी,35 खजौली विधान सभा क्षेत्र में 22 प्रत्याशी व 38 झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। एक ईवीएम मशीन में 15 बटन प्रत्याशियों के होते हैं। 16 वां बटन नोटा के पक्ष में होता है। तो 15 से अधिक प्रत्याशी जिन विधानसभा क्षेत्रों में खड़े होते हैं।

वहां दो ईवीएम का प्रयोग मतदान के दौरान करना पड़ता है। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि जिले के झंझारपुर,खजौली एवं हरलाखी विधानसभा क्षेत्रों में 15 प्रत्याशी से अधिक प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। इस प्रकार इन विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो ईवीएम का प्रयोग मतदान के दिन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

वही तीन ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं। जहां 15 प्रत्याशी चुनाव में हैं। इनमें फुलपरास लौकहा एवं बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। बाहुबरही एवं बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में 13-13 प्रत्याशी चुनाव में खड़े हैं। मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 12 एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें