मई,3,2024
spot_img

मधुबनी में तेजस्वी ने कहा, शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देना मेरी जिम्मेदारी

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सबसे पहले दस लाख बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देनें का काम किया जाएगा। गुरुवार को महागठबंधन से सीएम प्रत्याशी सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेनीपट्टी से कांग्रेस प्रत्याशी भावना झा,राजनगर से राजद प्रत्याशी राम औतार यादव, खजौली से राजद प्रत्याशी सीताराम यादव, बाबूबरही से राजद प्रत्याषी उमाकांत यादव एवं फुलपरास से कांग्रेस प्रत्याशी कृपानाथ पाठक के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित किया।

खजौली विधानसभा क्षेत्र के जयनगर प्रखंड अंतर्गत बरही हाई स्कूल के मैदान में आयोजित चुनावी जन सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पन्द्रह साल के डबल इंजन की सरकार से राज्य की जनता उब चुकी है। अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है। राज्य में नियोजित शिक्षकों की लंबित मांगों पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार बनते ही सभी शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। वृद्धा पेंशन योजना को चार सौ के बदले एक हजार कर दिया जाएगा।

कहा, स्वयं सहायता समूह अधिन मानदेय पर कार्य करने वाले आशा, ममता दीदी, विकास मित्र,तालीमी मरकज,टोला सेवक एवं सेविकाओं को बिना शर्त नियमित किया जाएगा। हमारी सरकार आने पर इन लोगों को मानदेय नहीं बल्कि नियमित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Basopatti News| शादी के 6 माह बाद, प्रीति का Murder, बेड पर पड़ी मिली लाश, पीटकर हत्या

उन्होंने खजौली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी राजद उम्मीदवार को एक एक वोट देने की अपील की। मौके पर प्रत्याशी विधायक सीताराम यादव,राम प्रसाद यादव,प्रदीप कुमार यादव,असलम अंसारी,अमीत यादव, सुजीत यादव, जामुन चोधरी,नौशाद आलम,कुंदन कुमार यादव,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राम चन्द्र साह,भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह, माकपा नेता शशि भूषण प्रसाद व उपेन्द्र यादव समेत अन्य मौजूद थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें