मई,5,2024
spot_img

मधुबनी में स्कूल संचालकों ने भरी हुंकार, निजी स्कूलों को मिले स्पेशल पैकेज

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरा समाहरणालय के समक्ष प्राइवेट स्कूल एन्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाइल अहमद के आह्वन पर जिलाध्यक्ष देवानंद झा की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव के संचालन में निजी स्कूल को स्पेशल पैकेज देने,राशि का भुगतान ,बिजली बील,विभिन्न प्रकार के ट्रांसपोर्ट टैक्स व अभिलम्व स्कूल खोलने की घोषणा सहित आठ सुत्री मांग को लेकर 250 से अधिक निजी स्कूल के संचिलकों एवं शिक्षकों ने एक दिवसीय सत्याग्रह व धरना दिया।

मौके पर सभा को संबोधित करते हुए रिजनल स्कूल के डायरेक्टर आरएस पांडे ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने बाले निजी स्कूल लगातार नौ महीने से बंद पड़ा है। जबकि माॅल,जिम,दुकान,हाट-बजार आदि को खोल दिया गया है। राजनितिक दलों का कार्यक्रम भीड़-भाड़ में हो रहा है। विगत चुनाव में रैली पर रैली होते रहे है,तो फिर विद्यालय को क्यों बंद कर रखा गया है। जबकि निजी स्कूल कोरोना को लेकर सरकार के सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय संचालन को तैयार है।

मौके पर सभा को दिलीप कुमार झा,मनोज कुमार श्रीवास्तव,डीपीकर्ण,अंकित सिंह,धनंजय यादव,पसुपति पारस,मनोज पासवान,मो0 मुस्ताक,मनु श्रीवास्तव, सुमन जी झा,सरोज कुमार यादव,रामकृष्ण साहु,सुनील लाभ,मो. शमीम रजा,सुनील ठाकुर,सुभाष अनंत,आलोक कुमार, अश्र्वनी कर्ण,रवी कुमार,रमेश कुमार झा,गणेश कुमार गोतम,श्रवन महतो,अरविन्द कुमार वर्मा,राकेश कुमार,शैलेन्द्र झा,अशोक कुमार, मुकेश कुमार, महेन्द्र झा,अखिलेश कुमार झा,केदार प्रसाद,साजन कर्ण,राम कुमार साह,बिजय कुमार, कर्णेश्वर कर्ण,अजित कुमार झा,बसंत कुमार, बिजय कुमार झा,नीरज कुमार झा,विकास राय,धिरज झा,राजेन्द्र झा,संजय कुमार झा,श्याम बाबू साह,कृष्णा कुमार कृष,बिमल कुमार राय,बिनोद कर्ण,मो. राशिद आदि ने भी सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें
लूटपाट की घटना में एसडीपीओ के आदेश पर एफआईआर

झंझारपुर। स्थानीय अनुमंडल के तरडीहा गांव के एक घर से समान लूट लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है। इसकी षिकायत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से की गई। तथा प्राथमिकी दर्ज करने का आदेष भी बेअसर हो रहा है। पिड़ित महिला न्याय के लिए करीब दो माह से कभी थाना,तो कभी इंस्पेक्टर कार्यालय का चककर लगा रही है।

घटना 6 अक्टुबर को घटित हुई. इसमें महिला ने देवरानी अन्नू कुमारी, अपने देवर अग्नि कुमार मिश्रा,ससुर हरेराम मिश्रा को अरोपित किया है। पिड़ित महिला अंजना देवी ने देय आवेदन में कहा कि वे अपने घर में पुजा कर रही थी। परिजन के घर पर नहीं रहने का फायदा उठाकर सभी अरोपित घर में घुस ट्रंक व पेटी उठाकर जबरन लेकर चले गये.

विरोध करने पर मारपीट भी किया गया। ट्रंक में डेढ़ भरी सोने के आभूषण,राषनकार्ड,जन्म कुंडली,एलआईसी का बांड,मकान के एग्रीमेंट कागजात, बाइक का कागजात व अन्य कागजात,चाभी व कीमती कपड़े लूट कर चलते बने। एसडीपीओ आषीष रंजन ने कहा कि इंस्पेक्टर को जांच करने का निर्देष दिया गया है। इंस्पेक्टर महफुज आलम ने कहा कि छुटटी पर हैं। जल्द ही जांच कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
भगिनी पर गर्म पानी फेंकने वाला गिरफ्तार

झंझारपुर। झंझारपुर थाना क्षेत्र के मच्छधी गांव में भगिनी पर उसके मामा ने गर्म खौलता पानी फेंक कर जख्मी कर दिया था। वह युवती ननिहाल में रह रही थी। युवती पर पानी फेकने का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दयानंद यादव है। घटना 18 नवंबर को घटित हुई थी। पीड़ित युवती नूतन कुमारी के फर्द बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इसमें गीता देवी,अर्चना कुमारी,सावित्री कुमारी,श्याम सुंदर यादव, राजीव रंजन एवं दयानंद यादव को आरोपित किया गया था। बताया गया था कि 18 नवंबर को नानी से गाली गलौच कर रहे लोगों के बीच बचाव करने गई थी।

इसकी खीज से आरोपितों ने पकड़ कर खैलता पानी फेक दिया। जिसका अनुमंडल अस्पताल के बाद नाजूक हालत में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि बचे हुए अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें