मई,8,2024
spot_img

चिकित्सा प्रभारी के नाम पर चल रहा अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर, बोर्ड पर लिखा है प्रभारी का नाम-डिग्री

spot_img
spot_img
spot_img

हरलाखी, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय उमगांव में वर्षों से दर्जनों फर्जी निजी नर्सिंग होम संचालित है। जहां आए दिन झोलाछाप चिकित्सकों की लापरवाही से कई मरीजों की मौतें भी हो चुकी है। लेकिन लाख शिकायत व खबर प्रकाशन के बावजूद अवैध फर्जी निजी नर्सिंग संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

दरसअल विभागीय प्रशासन की मिलीभगत से अवैध निजी नर्सिंग होम बेरोकटोक चल रहे हैं। इतना ही नहीं उमगांव सीएचसी के बगल में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के नाम पर एक अवैध निजी नर्सिंग होम व एक अल्ट्रासाउंड सेंटर भी चल रहे हैं। जय मिथिला अल्ट्रासाउंड सेंटर के बोर्ड पर उमगांव सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी का नाम डॉ. अजीत कुमार सिंह व डिग्री एमबीबीएस पीएचडी लिखा हुआ है।

वहीं मां जानकी सेवा सदन के बोर्ड पर भी प्रभारी का सॉर्ट नेम डॉ. एके सिंह व डिग्री एमबीबीएस पीएचडी लिखा हुआ है। इस बारे में पूछे जाने पर नर्सिंग होम संचालक व अल्ट्रासाउंड के संचालक महेश ठाकुर ने बताया कि प्रभारी से सहमति लेकर उनका नाम लिखा गया है। वहीं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड से नाम हटाने का निर्देश दे दिया गया है। आज से कल तक मे नाम हटा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bhagalpur Crime News| मकान मालिक की बेटी से अवैध संबंध, युवा ठेकेदार को अगवा कर, कार में जिंदा जलाया, जंगल में जली कार से मिली लाश

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें