back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Madhubani News | Benipatti News | राज्यपाल Rajendra Vishwanath Arlekar आ रहे 9 को बेनीपट्टी, करेंगे 3 दिवसीय Mega Agri Expo का श्रीगणेश

spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें। कृषि विज्ञान केंद्र पर 9, 10, 11 को होगा कृषि शिक्षा स्वास्थ्य व अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो का आयोजन, बिहार के राज्यपाल करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन, कई केंद्रीय व राज्य मंत्री होंगे शामिल, देशज टाइम्स तस्वीर : बेनीपट्टी के बसैठ चानपुरा स्थित केवीके परिसर में तैयारी का जायजा लेते अध्यक्ष सह आयोजक डा. संत कुमार चौधरी व अन्य

RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

विद्याधर झा, बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बसैठ-चानपुरा में संचालित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में 9, 10 और 11 फरवरी को तीन दिवसीय कृषि शिक्षा स्वास्थ्य अमृत महोत्सव सह मेगा एग्री एक्सपो कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इसको लेकर केंद्र परिसर में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है़। कार्यक्रम स्थल पर विशाल मंच के साथ साथ पंडाल का निर्माण भी कराया जा रहा है़। साथ ही केंद्र के कोने – कोने का रंगरोगन भी कराया जा रहा है़।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Madhubani को मिलेगा Ayurveda-Homeopathy-Unani की एक छत के नीचे सुविधा, बनेगा 50-बेड का अस्पताल, Bihar के 5 और जिलों में Integrated AYUSH Hospital

कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा लेने के उपरांत जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष सह कार्यक्रम के आयोजक शिक्षाविद डॉ संत कुमार चौधरी ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र 30 वां, शंकर नेत्रालय 27 वां व वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन 9 वां वसंत देख रहा है़। इस वर्ष भी तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़।

9 फरवरी को कार्यक्रम के प्रथम दिन बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री श्रीनारायण टटू राणे व अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, सूबे के निवर्तमान मंत्री लेशी सिंह, समीर कुमार महसेठ, संजय कुमार झा, शीला कुमारी मंडल, लिथुआनिया के एंबेसडर एचई डिआना तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव नारायण यादव,डॉ शकील अहमद, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा और एसपी सुशील कुमार सहित कई केंद्रीय व राज्य मंत्री के साथ – साथ कई प्रशासनिक अधिकारी व विभिन्न देशों के राजदूत एवं वैज्ञानिक भी शिरकत करेंगे। साथ ही रूस के ट्रेड कमिश्नर प्रो. ग्रीवा सहित कई दिग्गज व विभिन्न देशों के प्रतिनिधि एवं कई विश्वविद्यालय के कुलपति सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे।

डॉ चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन उद्घाटन, स्वागत और सम्मान तथा संबोधन व दूसरे दिन एवं तीसरे दिन किसान गोष्ठी के साथ साथ किसान मेले का भी आयोजन होगा। जिसमें किसानों को खेती की विधि, आमदनी दोगुनी करने के संबंध में विभिन्न देशों से पहुंचने वाले प्रतिनिधि व वैज्ञानिकों द्वारा चर्चा कर जानकारी दी जायेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Madhubani को मिलेगा Ayurveda-Homeopathy-Unani की एक छत के नीचे सुविधा, बनेगा 50-बेड का अस्पताल, Bihar के 5 और जिलों में Integrated AYUSH Hospital

साथ ही विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत भी कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह देश की पहली ऐसी संस्था है जहां 40 देशों के प्रतिनिधि व वैज्ञानिक एवं राजदूत पहुंचते हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण मिथिलांचल सहित पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के हजारों लोग भाग लेकर कृषि संबंधित सूक्ष्म से सूक्ष्मतम तकनीकी जानकारी, कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन, कृषि गोष्ठी, स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा शिविर से होने वाले लाभ प्राप्त करेंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Madhubani को मिलेगा Ayurveda-Homeopathy-Unani की एक छत के नीचे सुविधा, बनेगा 50-बेड का अस्पताल, Bihar के 5 और जिलों में Integrated AYUSH Hospital

वहीं देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें देश-विदेश के विभिन्न कला के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। डॉ चौधरी ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के लिए काफी लाभदायक व कारगर साबित होगा। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किसान व आमजनों से अपील की है़।

जरूर पढ़ें

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...

Bihar लेगा अब Pahalgam Attack का बदला: Air Force की कमान संभालेंगे Bihar के सपूत Narmadeshwar Tiwari

नई दिल्ली/सीवान, देशज टाइम्स  –Bihar लेगा अब पहलगाम का बदला। बिहार के लाल नर्मदेश्वर...

Bihar Bhumi Map Online: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का Online राजस्व नक्शा, 72 घंटे में डिलीवरी, जानिए प्रक्रिया

Bihar Bhumi: अब घर बैठे मंगवाएं गांव या वार्ड का ऑनलाइन राजस्व नक्शा, 72...

Kolkata Fire Tragedy: गैस चेंबर बन गया Hotel Rituraj, भीषण आग में 14 लोगों की जिंदा मौत, ऊपरी मंज़िल से कूदे आनंद, जान नहीं...

कोलकाता, देशज टाइम्स – कोलकाता के बड़ाबाजार के मछुआ इलाके में स्थित होटल ऋतुराज...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें