
मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां, सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे साहरघाट थाना क्षेत्र के बैंगरा-अवारी मुख्य पथ पर तेज रफ्तार से आ रही बाइक पुलिया से जा टकराई।
हादसे में बाइक सवार एक युवक सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना अंतर्गत हिरौली गांव निवासी महेश साह के 35 वर्षीय पुत्र संजीत साह की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार सीतामढ़ी जिले के ही पुपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर निवासी हरिश्चन्द्र शर्मा के 38 वर्षीय पुत्र ब्रजेश शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार, जख्मी ब्रजेश शर्मा को तत्काल मौजूद लोगों ने इलाज के लिए बेनीपट्टी ले गए जहां हालत गंभीर होता देख उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइक सवार तेज रफ्तार में अवारी की ओर से से बैंगरा की ओर आ रहे थे। बैंगरा गांव के नजदीक बाइक अनियंत्रित हो गई। पुलिया से जा टकराई। ठोकर लगते ही बाइक सवार दोनों व्यक्ति नहर में जा गिरे। बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना होते ही वहां स्थानीय लोग जुट गए।
स्थानीय चौकीदार उमेश पासवान व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों युवकों को जख्मी अवस्था में बेनीपट्टी पीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने संजीत साह को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल ब्रजेश शर्मा को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा गया है। जख्मी को डीएमसीएच रेफर किया गया है।आगे की कार्रवाई की जा रही है।