बेनीपट्टी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बनकट्टा वार्ड 7 में एक बीपीएससी शिक्षिका (BPSC Teacher) ने फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है़। (BPSC teacher commits suicide in Benipatti, Madhubani) शिक्षका की पहचान ललमनिया थाना क्षेत्र के दुबरबनना गांव के फूल कुमार की पुत्री वर्षा रानी 23 वर्ष के रूप में हुई है़।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
प्राथमिक विद्यालय उड़ेन बलही टोल में नवंबर से थी पोस्टेड
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा रानी बीपीएससी की परीक्षा पास कर प्राथमिक विद्यालय उड़ेन बलही टोल में बतौर शिक्षिका पोस्टेट थी। उन्होंने 23 नवंबर 2023 को उक्त विद्यालय में योगदान दिया था। जिसके बाद से वें और उनके भाई बनकट्टा वार्ड 7 में दो किराए का कमरा लेकर रह रहे थे।
…लेकिन गेट नही खुला
रविवार की रात शिक्षिका और उसका भाई खाना खाने के बाद अपने अपने कमरें में सोने चली गई। रात में ही शिक्षिका ने अपने कमरें के पंखे में दुपट्टा बांध उससे लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। (BPSC teacher commits suicide in Benipatti, Madhubani) सुबह जब उसका भाई अपने रूम से आया तो अपने बहन के कमरें का दरवाजा खटखटाया, लेकिन गेट नही खोला गया।

फिर शिक्षिका का भाई वॉशरूम चला गया और वहां से आने के बाद बहन के कमरें का दरवाजा पुनः खटखटाया।
जब दूसरी बार खटखटाने के बाद भी दरवाजा नही खुला तो शिक्षिका के भाई ने खिड़की से अंदर देखा तो उसकी बहन वर्षा फंदे से लटकी हुई थीं।
जहां उसने रोते बिलखते शोर मचाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोग जुटे और मृतका के पिता सहित परिजनों और बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी गयीं।
शव को पोस्टमार्टम में भेज जांच में जुटी पुलिस
सूचना पर पहुंची थाना पुलिस दरवाजे को तोड़ अंदर पंखे से लटकी शिक्षिका के शव को बाहर निकाल कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजवाया। हालांकि शिक्षिका ने आखिर ऐसा क्यों किया यह अब भी एक रहस्य बना हुआ है।

बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने देशज टाइम्स को बताया
इस संबंध में पुनि सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है़। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है़। इस संबंध में मृतका के पिता ने बेनीपट्टी थाने में एक आवेदन भी दिया है़।
You must be logged in to post a comment.