मधुबनी के नगर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हैं। ताजा मामला बादनगर थाना क्षेत्र स्थित भिट्ठी प्राथमिक मध्य विद्यालय के पास का है। यहां स्कॉर्पियाे सवार चार अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर दरभंगा से मधुबनी लौट रहे जेपी कॉलोनी निवासी संजय कुमार मंडल की बाइक रोककर मारपीट की। सात हजार रुपए व गले से सोने की चेन लूट ली।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
इस संबंध में पीड़ित व्यक्ति संजय कुमार मंडल ने नगर थाना में एक आवेदन सौंपा है। इसमें कहा है कि अपनी दुकान के स्टॉफ भच्छी नवटोली उत्तवारी टोला निवासी राजीव कुमार मिश्रा के साथ दोपहर दो बजे में मार्केटिंग के लिए दरभंगा गए थे।
मार्केटिंग करके 8 बजे रात में दरभंगा से मधुबनी लौटे। इसी दौरान रास्ते में करीब 9 बजकर 15 मिनट पर भिट्ठी प्राथमिक मध्य विद्यालय के पास रोड साइड पर स्कॉर्पियाे से चार अज्ञात व्यक्ति ने हमें व हमारे स्टाफ को रोक लिया और रिवाल्वर सटाकर बाइक, गले से सोने की चेन व बैग से सात हजार रुपए छिन लिए।
साथ ही मारपीट कर सिर फोड़ दिया। सुनसान जगह होने के कारण हमें व मेरे स्टाफ को स्कॉर्पियाे में बैठा लिया और बोला कि चिल्लाओगे तो मार देंगे। इसके बाद गाड़ी में बैठाकर हम दोनों को शहर के हवाई अड्डा रोड से होते हुए रैयाम रोड से दरभंगा एनएच पर ले जाकर चलती गाड़ी से उतार दिया।
इस संबंध में पूछने पर एसपी डाॅ. सत्य प्रकाश ने बताया कि घटना की जांच को लेकर पुलिस को निर्देश दिया गया है। घटना में शामिल अपराधियों कि गिरफ्तारी के साथ जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। वहीं, इसको लेकर लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने पुलिस से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।