Madhubani News: दुपट्टा से मुंह बांधा। बाइक पर बैठाया। गाछी में ले गए। किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म। फिर बांधा। लाकर छोड़ गया। Gang rape of teenage girl in Madhubani। वारदात मधेपुरा की है। दुष्कर्मियों ने जन्माष्टमी मेले में अपने परिजनों से भटक गई किशोरी के साथ दरिंदगी का खेल खेला है।
जन्माष्टमी मेला देखने गई थी किशोरी, पांच दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, बांधकर छोड़ा
जानकारी के अनुसार, वारदात 29 अगस्त की देर रात का है। जहां, जन्माष्टमी मेला देखने गई किशोरी के साथ पांच दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मधेपुर थाना क्षेत्र की इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक दरिंदे को सुपौल से पकड़ा है।
वह मेले में चाऊमीन खाने लगीं।
जानकारी के अनुसार, किशोरी भाभी और सहेलियों के साथ जन्माष्टमी का मेला देखने गई थी। जहां अभय यादव और उसके साथियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बयान में पीड़िता ने बताया कि वह मेले में चाऊमीन खाने लगीं।
दिनांक-31.08.2024 को रात्रि गश्ती के दौरान मधुबनी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने /शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध स्थलों पर विशेष निगरानी की गई।#HainTaiyaarHum#BiharPolice#Bihar@bihar_police @BiharHomeDept pic.twitter.com/Sz2cA2YUQ7
— Madhubani Police (@MadhubaniPol) September 1, 2024
भाभी और दोस्तों से बिछुड़ गई
इसी दौरान वह अपनी भाभी और दोस्तों से बिछुड़ गई। देर रात पांच दरिंदों ने उसे दुपट्टा से मुंह बांधकर बाइक पर बैठाकर गाछी में ले गए। बारी-बारी से दुष्कर्म किया। फिर उसे बांधकर लाकर छोड़ दिया। पुलिस ने एक दुष्कर्मी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश तेज है।