मधुबनी, देशज टाइम्स। लदनिया के कामेपट्टी चौक के एक पेट्रोल की दुकान पर दीपावली की शाम अचानक आग लगने से भीषण अग्निकांड की घटना हुई है। इससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गए। इसे बुझाने के दौरान मालिक सकलदेव सिंह भी बुरी तरह झुलस गए। उन्हें इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुकान में चोरी से पेट्रोल बेची जा रही थी। इसी में आग पकड़ने से हादसे की आशंका है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, आग कैसी लगी यह पता नहीं चल पाया है लेकिन इससे अधिक नुकसान की आशंका बनी हुई थी। दुकान के उपरी तले में संचालित हो रहे उतर बिहार ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक की शाखा भी थी। अब आग लगी है या लगाई गई है इसकी जानकारी जुटाने में लदनिया थाना पुलिस जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि बाबूबरही से अग्निशमन गाड़ी को बुलाया गया। वहीं, पुलिस और अग्निशमन कर्मियों की काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं, इसी दौरान मालिक सकलदेव सिंह की हालत झुलसने की वजह से गंभीर हो गई। उन्हें इलाज के लिए परिजन दरभंगा लेकर गए हैं।