back to top
5 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News| Madhepur News| कोसी-कमला उछली, सैलाब के सिरहाने दियारा

शाम पांच बजे डिस्चार्ज 2 लाख, 28 हजार, 560 क्यूसेक हुआ रिकार्ड| कोसी और कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि से मधेपुर प्रखंड में बाढ़ की आशंका। जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं, गढ़गांव पंचायत के मुख्य धार में उफनाती कोसी है।

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| Madhepur News| कोसी-कमला उछली, सैलाब के सिरहाने दियारा। जहां, मधेपुर नेपाल के तराई तथा कोसी एवं कमला बलान नदी के तटीय क्षेत्रों में काफी बारिश हुई है। कोसी बराज पर मंगलवार शाम पांच बजे डिस्चार्ज 2 लाख, 28 हजार, 560 क्यूसेक रिकॉर्ड हुआ। इस कारण कोसी एवं कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। नदियों के जलस्तर में वृद्धि से मधेपुर प्रखंड के (Kosi-Kamala rises in Madhubani, fear of flood) दियारा क्षेत्र में बाढ़ आने की आशंका बढ़ गई है।

Madhubani News| Madhepur News|एक दो दिन में कोसी दियारा क्षेत्र में कुछ भागों में बाढ़ का पानी फैल जाएगा…अगर

अगर इसी तरह जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो एक दो दिन में कोसी दियारा क्षेत्र में कुछ भागों में बाढ़ का पानी फैल जाएगा। हालांकि,जलस्तर में इस वृद्धि से सुपौल जिले की सीमा से सटे मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव पंचायत के निचले सरेह क्षेत्र में कहीं-कहीं नदी से ऊपर पानी फैलने लगा है। गढ़गांव पंचायत के लोगों ने बताया कि निचले इलाके में मुख्य नदी से ऊपर मंगलवार शाम को पानी पहुंचने लगा है। जबकि गढ़गांव,बसीपट्टी, भरगामा तथा बकुआ पंचायत स्थित दियारा क्षेत्र में कोसी की मुख्य व शाखा नदी पानी से उफन रहा है।

Madhubani News| Madhepur News|लोगों के आवागमन का एक मात्र साधन नाव

कोसी दियारा क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर लोगों के आवागमन का एक मात्र साधन नाव बना हुआ है। जबकि कमला बलान नदी के जलस्तर में वृद्धि से कमला के दोनों तटबंध के बीच स्थित रजौर,रहिका,नवटोलिया, दर्जिया, बैद्यनाथपुर गांव व टोले स्थित कमला बलान नदी की धार में पानी बढ़ने लगा है।

Madhubani News| Madhepur News| सीओ नीतीश कुमार ने बताया, दियारा क्षेत्र में जहां-जहां

सीओ नीतीश कुमार ने बताया कि दियारा क्षेत्र में जहां-जहां घाटों पर एकरारनामा के तहत नाव है उसे चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया है कि जबरन क्षमता से अधिक लोग नाव पर नहीं बैठें ताकि नाव दुर्घटना जैसी स्थिति से बचा जा सके। कोसी बराज कंट्रोल रूम भीमनगर- बीरपुर से मिली जानकारी के अनुसार, कोसी बराज पर मंगलवार शाम पांच बजे डिस्चार्ज 2 लाख, 28 हजार, 560 क्यूसेक रिकार्ड किया गया। जबकि सोमवार शाम चार बजे कोसी बराज पर डिस्चार्ज 1 लाख, 66 हजार, 745 क्यूसेक था। मंगलवार शाम पांच बजे बराज पर पानी बढ़ रहा था जबकि नेपाल प्रभाग बराह क्षेत्र में पानी घट रहा था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Madhwapur News|अहले सुबह घर में घुसकर पत्नी के सामने पति की हत्या, देखें VIDEO
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें