back to top
⮜ शहर चुनें
जनवरी, 3, 2026

Madhubani News | झंझारपुर में दिल दहलाने वाला गैंग रेप, सामूहिक दुष्कर्म करते दरिंदे बनाते रहे पूरे घटना की अश्लील वीडियो…VIRAL

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement
मधुबनी का झंझारपुर रो रहा है। अपनी शर्मिदंगी पर शर्मसार है। जहां, अपराध को लेकर सुर्खियां बंटोर रहा झंझारपुर, गैंगरेप से शहर दहल उठा है। दरिंदों ने विवाहिता के साथ गैंगरेप ही नहीं किया। उसके साथ अश्लीलता का नंगा नाच करते उसकी तस्वीर भी मोबाइल में कैद कर ली, जो उसी शक्ल हूबहू वायरल हो रहा है। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद पांच दरिंदों में से एक को हिरासत में ले लिया है। झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार तेजी से एक्शन ले रहे हैं। जहां, वारदात के एक सप्ताह बाद झंझारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करती पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Madhubani News | यह झंझारपुर है। शांति का इलाका कहा जाने वाला झंझारपुर

यह झंझारपुर है। शांति का इलाका कहा जाने वाला झंझारपुर शहर। जो, इन दिनों अपराध को लेकर चर्चाओं में है। लगातार बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से झंझारपुरवासी हलकान हैं। बीते दिनों हुए सुखेत हत्याकांड से पुलिस अभी उबरी भी नहीं थी। सामने गैंगरेप के मामले ने पुलिस के सामने एक नई चुनौती खड़ी कर दी है।

Madhubani News | वारदात 21 मई की रात की, जब गैंगरेप से सिहरा था शहर

घटना बीते 21 मई के रात की है। नगर थाना क्षेत्र के प्रमुख चौराहा लंगड़ा चौक से पश्चिम सुनसान कलम में एक विवाहिता के साथ हुए गैंगरेप का मामला बीते 27 मई को थाना पहुंचा है। पीड़ित महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए झंझारपुर पुलिस हरकत में आई और एक आरोपी को लंगड़ा चौक स्थित उसके घर से अपने हिरासत में ले लिया है। इधर महिला को पुलिस ने मेडिकल टेस्ट के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाबत बताया जाता है कि झंझारपुर नगर परिषद की ही तीस वर्षीय महिला बताई जा रही है। बीते 21 मई की रात करीब 8:00 बजे लंगड़ा चौक से पश्चिम वाली सड़क में बाइक सवार दरिंदों ने जबरन उठाकर एक सुनसान कलम गाछी में ले गए।

Madhubani News | 19 से 25 वर्ष के पांच लड़कों ने मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया

जहां 19 से 25 वर्ष के पांच लड़कों ने मिलकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं गैंगरेप के साथ वीडियो भी बनाया और वायरल करने और जान मारने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला ने किसी तरह दरिंदों से जान बचकर भाग निकली। जान मारने के डर से घर में दुबक गई। पूरे परिजन परेशान थे। लोक लज्जा के कारण बात सामने नहीं आ रही थी। वीडियो वायरल के बाद पीड़ित महिला और उसके परिजनों ने लोक लज्जा को त्याग कर जान बचाने को लेकर 27 मई को थाना में आवेदन दी। जिसमें पांच युवकों को नामजद बनाया है। पुलिस ने सभी नामजद लोगों पर धारा 376 (डी) के तहत दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया की जाएगी।

Madhubani News | झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार  ने बताया

झंझारपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना के संबंध में कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि रेप का मामला दर्ज हुआ है। एक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की ओर से सभी बिंदुओं पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Madhubani News | झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया

वहीं इस बाबत पूछने पर झंझारपुर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि घटना सही है। मामले में पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित की गिरफ्तारी की गई है वहीं नामजद 4 आरोपित फरार हैं उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है।
- Advertisement -

जरूर पढ़ें

आज का पंचांग 03 जनवरी 2026: जानिए तिथि, नक्षत्र और शुभ समय

Aaj Ka Panchang: आज का पंचांग: पवित्र पौष माह में, जब प्रकृति और ब्रह्मांड...

भारत vs बांग्लादेश: क्या होगी India Tour of Bangladesh की तारीखें? BCB ने जारी किया शेड्यूल, BCCI मौन!

India Tour of Bangladesh: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही...

डेटा खोने की चिंता छोड़ें: अब आसानी से करें अपने Gmail Address Change

Gmail Address Change: गूगल ने अपने जीमेल यूजर्स के लिए एक गेम-चेंजिंग अपडेट रोलआउट...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें