back to top
5 अगस्त, 2024
spot_img

बेनीपट्टी के पौआम में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा, “…उसने तड़पा-तड़पा के मार डाला मेरी बेटी को”

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्य बातें
ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, एक ब्लू टूथ भी जब्त
एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंच की जांच
फोटो: बेनीपट्टी के पौआम में घटना की जांच करते एसडीपीओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी

बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के त्यौथ पंचायत के वार्ड 9 पौआम में संदेहास्पद स्थिति में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है़।

मृतका की पहचान पौआम गांव निवासी रमण कुमार यादव की 20 वर्षीया पत्नी कविता देवी के रुप में की गयी है़। मृतका के पिता बसैठ चानपुरपट्टी गांव निवासी सुशील यादव सहित अन्य परिजनों ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने अपनी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पौआम गांव निवासी रामबाबू यादव के पुत्र रमण कुमार यादव के साथ करायी थी। जिसमें डेढ़ लाख नकद सहित अन्य साजो सामान भी दिये थे।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में 'जहर'...मां के सामने तड़पती रहीं बेटिंयां...सांप के डसने से दो बहनों की मौत

शादी के कुछ ही दिन बाद एक बाइक के लिये ससुराल पक्ष के लोग परेशान करने लगे तो फिर बाइक की कीमत नगद राशि व्यवस्था करके दिया। इसके बाद बीते दो माह से ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से फिर से दहेज के रुप में एक लाख रूपये दिये जाने की मांग की जाने लगी तो उन्होंने उक्त राशि देने में असमर्थता जतायी तो इसके बाद मेरी लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा और इसी क्रम में ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मिलकर मेरी बेटी की तड़पा-तड़पाकर हत्या कर दी।

मृतका के पिता को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह उनके गांव के अन्य रिश्तेदार जो पौआम गांव में रहते हैं,
उनकी ओर से मोबाइल से मिली तो उन्होंने मृतका की ननद को कॉल करके पूछने पर दो ननद में से एक ने सर्पदंश से उनकी बेटी की मौत हो जाने की बात कहकर फोन काट दिया।

इसके बाद जब वें पौआम गांव स्थित अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो घर में एक कमरें में पलंग पर सुप्तावस्था में बेटी का शव पड़ा हुआ देखा। साथ ही ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार थे। जहां उन्होंने घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस और एसडीपीओ को दी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News: जयनगर के बाद अब पंडौल बनेगा Railway का New Centre, पढ़िए छोटे स्टेशन, बड़ा फैसला!

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुनि सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, एसआई सूरज कुमार, एएसआई शेषनाथ प्रसाद व संजीत कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गये। एसडीपीओ ने कुछ लोगों से बातचीत कर घटना व उससे संबंधित कई बिंदुओं पर पूछताछ भी की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के घनश्यामपुर को मिले नए CO, दरभंगा से कौन गए Madhubani, Bihar के – इन 46 जगहों के CO बदले, देखिए पूरी लिस्ट

वहीं मृतका के पिता बसैठ चानपुरपट्टी गांव निवासी सुशील यादव ने दहेज प्रताड़ना में उनकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों की ओरे कर दिये जाने का आरोप लगाया है और एसडीपीओ सहित थाना पुलिस से मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगायी है़। इधर, पुलिस ने जहां मृतका का शव पड़ा हुआ था, वहां से एक ब्लू टूथ जब्त की है़।

ब्लूटूथ से ही मृतका की गला दबाकर हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है़। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है़। इस बाबत एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वैसे दोषी चाहे जो भी हो उसे बख्शा नही जाएगा।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 2 दिनों से लापता शशि की मिली लाश, पत्नी बोली हत्या हुई है@ये चप्पल और परवल@तहकीकात

दरभंगा जिले के बिरौल के गौरा गांव में लापता युवक का शव मिलने से...

Darbhanga में ताबड़तोड़, अधिवक्ता के बाद 3 ज्वेलरी दुकान में लाखों की चोरी

दरभंगा में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातें हो रहीं हैं। रैयाम थाने के कमलपुर निवासी...

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन! अस्पताल में भर्ती थे, 2200 करोड़ केस की...

Madhubani में ‘जहर’…मां के सामने तड़पती रहीं बेटिंयां…सांप के डसने से दो बहनों की मौत

मधुबनी में दर्दनाक हादसा: सांप के डसने से दो बहनों की मौत। एक ही...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें