- जमीनी विवाद में जताई जा रही हत्या की आशंका
- रविवार देर शाम सैलून बन्द कर अपने घर जा रहे थे मृतक महेंद्र ठाकुर, जमैला बाजार में चलाते थे सैलून, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
मधुबनी (MADHUBANI) / अंधराठाढ़ी देशज। मधुबनी में एक बार फिर अपराधियों का तांडव लगातार जारी है।इसी क्रम में बेखौफ अपराधियों ने अंधराठाढ़ी में रविवार देर शाम एक सैलून संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी ।
घटना अंधराठाढी थाना क्षेत्र के जमैला गांव की है । मृतक जमैला बाजार में सैलून चलाता था । मृतक की पहचान जमैला बाजार के महेंद्र ठाकुर के रूप में की गयी । मृतक रोज की तरह रविवार को भी सैलून बंद कर देर शाम में घर जा रहा था ।
उसी दौरान सुगरवे नदी के आगे पीपल के पेड़ के निकट चौर में सुनसान जगह पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया । मृतक के पुत्र ने बताया कि उनके पीठ में किसी ने गोली मर दी।
डाॅ. रवि प्रकाश ने बताया-
वहीं मधुबनी सदर अस्पताल के चिकित्सक रवि प्रकाश ने बताया कि मृतक के पीठ में दो सुराख देखे गए हैं जिससे उसकी गोली मारकर हत्या प्रतीत हो रही है शव के पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चलेगा ।
वहीं महेंद्र की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि महेंद्र ठाकुर का वर्षो से गांव में जमीनी विवाद चल रहा था।
करीब एक साल पहले उसके घर में चोरी की भी घटना हुई थी। इधर इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
लोगों ने देशज टाइम्स को बताया-
उक्त सड़क पर शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है।