मुख्य बातें
खुदरा विक्रेताओं ने खाद उठाव नहीं करने का लिया निर्णय
थौक विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य पर नहीं दिया जा रहा खाद
फोटो:- हरलाखी में खाद मूल्य की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते खुदरा विक्रेता
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड के सभी खुदरा खाद विक्रेताओं ने एकजुट होकर खाद बिक्री का बहिष्कार किया है। दरअसल खाद के थौक विक्रेताओं द्वारा उचित मूल्य पर खाद नहीं दिए जाने के विरोध में खुदरा विक्रेताओं ने खाद का अगला उठाव नहीं करने का निर्णय लिया है।
खुदरा विक्रेताओं की मानें को सरकार की ओर से सही मूल्य पर खाद नहीं मिल रही है। जबकि खाद उठाव के बाद लेबर चार्ज, ट्रांसपोर्ट चार्ज, गोदाम खर्च, स्टाफ खर्च, पॉश मशीन खर्च एवं जीएसटी वगैरह जोड़कर मूल्य से अधिक खर्च वहन करना पड़ता है। बावजूद किसानों को सरकार की ओर से निर्धारित मूल्य पर खाद बेचना पड़ता है।
इससे खुदरा विक्रेताओं को आर्थिक दोहन का नुकसान उठाना पड़ता है। इस समस्या को लेकर उमगांव के वाटर वेज परिसर में प्रखंड के सभी खुदरा खाद विक्रेताओं ने सरकार के द्वारा बनाए गए खाद बिक्री नीतियों के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी भी की।
विक्रेता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार व कोषाध्यक्ष बालकृष्ण झा ने बताया कि खाद मूल्य की समस्या का जबतक निदान नहीं किया जाएगा तबतक प्रखंड क्षेत्र के सभी खुदरा विक्रेताओं द्वारा खाद का उठाव नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर बीडीओ को मांगपत्र भी सौंपा गया है। मौके पर मदन कुमार ठाकुर, पारसनाथ झा, श्रवण झा, उमाशंकर चौधरी, श्याम पूर्वे, जितेंद्र मुखिया, रामदेव महतो समेत दर्जनों खाद विक्रेता मौजूद थे।