मधुबनी, देशज टाइम्स। मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां लदनियां में दो बाइक की सीधी टक्कर में तीन लोगों खाजेडीह के मो. सज्जाद, खुटौना मालिन बेलहा के मनीष साफी और अमर यादव की मौत हो गई है। वहीं, एक मालिन बेलहा निवासी सीतेश यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसा, लदनियां थाना क्षेत्र में पिपराही के एसएसबी कैंप के समीप का है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
बताया जाता है कि एनएच-227 पर बीती रात दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से जख्मी युवक सीतेश को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सज्जाद बीती रात खुटौना के ललमनियां में आयोजित मैथिली कामेडियन रामलाल के कार्यक्रम को देखने जा रहा था। इसी बीच एनएच पर दोनों बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।