back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

MLC Kedar Pandey passes away: एमएलसी-बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय का निधन

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार के कद्दावर वामपंथी नेता,बिहार विधान परिषद के एमएलसी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार पांडेय का निधन हो गया।

दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। कुछ दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद से दिल्ली के मेदांता में इलाजरत थे। वहीं रविवार की रात करीब डेढ़ बजे उन्हें दोबारा हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। दीपावली की सुबह केदारनाथ पांडेय के निधन की सूचना मिलने से माध्यमिक शिक्षक संघ में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से एमएलसी थे।

उत्तर प्रदेश के बलियापुर जिला अंतर्गत कोटवा नारायणपुर गांव में 1 जनवरी 1943 को जन्मे केदार नाथ पांडेय सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव निर्वाचित हुए थे। वे 1965 से 1981 तक सीवान स्थित श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कैलगढ़ में अध्यापक रहे। जबकि 116मार्च 1981 से 1995 तक सीवान के गया दाय कबीर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर रहे। 1995 से96 तक उन्होंने मार्डन उच्च विद्यालय दरियापुर में भी प्रधानाध्यापक के रूप में अपनी सेवा दी। इससे पहले 1973 से 1975 तक विद्या भवन महाविद्यालय सीवान में उन्होंने शिक्षा शास्त्रा के अंशकालिक प्राध्यापक के रूप में भी अपनी सेवाएं दी।

केदार पांडेय के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व केदारनाथ पांडेय एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे। केदारनाथ पांडेय को बिहार में शिक्षकों के हित के लिए काम करने वालों में सबसे बड़ी आवाज माना जाता था। उनके निधन से शैक्षणिक, राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।एमएलसी केदार पांडेय हार्ड अटैक आने के बाद से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली।

केदार पांडेय माध्यमिक शिक्षक संघ के बिहार के अध्यक्ष थे। ये सारण शिक्षक निर्वाचन सीट से चौथी बार एमएलसी बने थे। इनके निधन पर राजनीतिक और शिक्षा गलियारे में शोक है। केदार पांडेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे और शुरू से ही बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े थे।केदार पांडेय बिहार में वाम दल के एक स्तंभ माने जाते थे। उनके निधन को बिहार के शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

पूर्व मंत्री और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने भी एमएलसी केदार पांडेय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि इनके निधन से शिक्षा और राजनीति को बड़ा नुकसान हुआ है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें