back to top
13 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News | बेनीपट्टी में जनवितरण दुकानों की खुली पोल, कोई मिला बंद, कहीं स्टॉक कम, डीलर भी मिले गायब

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News | बेनीपट्टी में जनवितरण दुकानों की खुली पोल, कोई मिला बंद, कहीं स्टॉक कम, डीलर भी मिले गायब जहां एमओ ने बेनीपट्टी के बररी, विशनपुर और शाहपुर के एक दर्जन से अधिक जन वितरण दुकानों की जांच की तो वहां, दो जगह दुकान बंद मिली। एमओ ने कहा, कार्रवाई करेंगे। जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं जहां बेनीपट्टी के बररी, विशनपुर और शाहपुर में जनवितरण दुकानों की जांच करते एमओ रोहित रंजन के सामने कई खुलासे हुए हैं..

Madhubani News | एक दर्जन से अधिक जन वितरण दुकानों की जांच

वरीय अधिकारी के निर्देश पर बेनीपट्टी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रोहित रंजन ने प्रखंड के बररी, विशनपुर और शाहपुर पंचायत के एक दर्जन से अधिक जन वितरण दुकानों की जांच की। एमओ सबसे पहले जांच के लिए बररी पंचायत के रजवा में अमृता कुमारी के जनवितरण दुकान पर पहुंचे, जहां दिन के 11:43 बजे पूर्वाहन में दुकान बंद पाया गया, जिसके कारण जांच नही हो पायीं।

Madhubani News | तीन पैकेट गेहूं और 23 पैकेट चावल स्टॉक में

इसके बाद बररी गांव में ऋषि राज के दुकान की जांच की। जहां तीन पैकेट गेहूं और 23 पैकेट चावल स्टॉक में रहने की बात कही गयी। हालांकि, डीलर के खुद उपस्थित नही रहने के कारण जांच प्रक्रिया पूर्ण नही हो पायीं। पंजियों का अवलोकन भी नही किया जा सका। वहीं अनीता कुमारी के दुकान की जांच में स्टॉक में तीन किलो गेहूं और एक किलो चावल मिला। सूचना पट्ट अपडेट नही था और जनवरी के बाद से स्टॉक और किरासन पंजी संधारित नही किया गया था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani लहका....भयंकर बवाल, पुपरी के युवकों की मौत पर जमकर उपद्रव, पथराव, आग, खदेड़ा, सस्पेंड, जाम, हवा फायरिंग

Madhubani News | अप्रैल माह का खाद्यान उठाव कर लिया गया, लेकिन मशीन में अपडेट नहीं

एमओ ने विशनपुर पंचायत के शंकर सहनी के पीडीएस दुकान की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि अप्रैल माह का खाद्यान उठाव कर लिया गया है, लेकिन किसी कारणवश मशीन में अपडेट नहीं किया गया है। जबकि मकिया में स्थित नासरा प्रवीण के दुकान की जांच में स्टॉक में गेहूं 53 बैग और चावल 120 बैग मिला। डीलर द्वारा एसएफसी गोदाम से तौल कर खाद्यान नही दिये जाने की शिकायत भी की गयीं। उन्होंने पैक्स अध्यक्ष रवींद्र सिंह के जनवितरण दुकान की जांच भी की और स्टॉक में रहें खाद्यान को ठीक तरीके से रखने का निर्देश दिया।

Madhubani News | जांच में ये दिखा

एमओ श्री रंजन ने शाहपुर पंचायत के विशे लडुगामा में स्थित मुकेश पंडित के दुकान की जांच की। जहां सात बैग गेहूं और 22 बैग चावल मिला। इसके अलावे शाहपुर गांव में लाल बाबू साह के दुकान की जांच की। जहां 32 बोरी गेहूं और 120 बोरी चावल स्टॉक में मिला। उसके बाद एमओ ने शाहपुर में ही बसंत सिंह के दुकान की भी जांच की। जहां स्टॉक में 26 बैग गेहूं और 42 बैग चावल मिला। इसके अलावे शिवनगर गांव में प्रदीप बैठा के दुकान की जांच की। जहां 60 बैग गेहूं और 253 बैग चावल स्टॉक में पाया गया।

Madhubani News | अग्रोपट्टी में जन वितरण दुकान फिर मिला बंद

एमओ ने शाहपुर पैक्स सह जनवितरण दुकान की जांच भी की। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं एमओ के निरीक्षण के दौरान अग्रोपट्टी में स्थित किरण कुमारी का जन वितरण दुकान फिर बंद मिला बता दें कि कूछ महीनें पूर्व एसडीएम द्वारा जनवितरण दुकानों के जांच के दौरान इनका दुकान बंद मिला था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani लहका....भयंकर बवाल, पुपरी के युवकों की मौत पर जमकर उपद्रव, पथराव, आग, खदेड़ा, सस्पेंड, जाम, हवा फायरिंग

Madhubani News | विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

एसडीएम की ओर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया था। इधर, एमओ के जांच के दौरान लगभग सभी दुकानों पर सूचना पट्ट संधारित नही था। एमओ ने बताया कि जो दुकानें निरीक्षण के दौरान बंद मिली है। विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजा जायेगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के दो दर्जन से अधिक BLO के वेतन पर रोक, जानिए बड़ी वजह

सतीश झा, दरभंगा | मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत चल रहे...

बकरी चराने गई थी किशोरी, आम के बगान में हुआ कुछ ऐसा कि जाले में मच गया कोहराम

जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स| DeshajTimes| दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के एक गांव में...

डॉक्टर से दिखलाकर लौट रही थी महिला, रास्ते में मिक्सर मशीन ट्रक से कुचलकर मौत, 3 जख्मी-Bakarganj में दिल दहला देने वाला हादसा!

दरभंगा/प्रभास रंजन, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज पाली राम चौक के पास...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें