मोतिहारी। जिले के कल्याणपुर थानाक्षेत्र मे एक गांव की 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का मामला सामने आया है।
पीड़िता इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है
इसको लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए नाबालिग पीडिता की मां के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार पीड़िता इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वो विद्यालय से टीसी लेकर अपने घर जा रही थी।
इसी दौरान जब वो कठही पुल के पास पहुंची तो दो आरोपी कल्याणपुर थाना निवासी युवक असलम अंसारी और एमडी जौवाद हुसैन जबरन लड़की को अपनी बाइक पर बैठाकर वली बेलवा पुल के समीप एक ईंख के खेत में ले गये। जहां उन्होंने लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
लड़की के विरोध करने पर पिस्टल का भय दिखाकर उसका वीडियो भी बना लिया। घटना की जानकारी पीडित लडकी ने जब मां को दी तो उसका इलाज कल्याणपुर के निजी नर्सिग होम मे कराया गया। इस बीच आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया।
आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना के बाद युवती को बाइक से अगवा किये हुए जगह कठही पुल के पास छोड़ दोनों फरार हो गये।
इस संदर्भ मे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के उपरांत एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दूसरे की तलाश किया जा रहा है।



 
 





