back to top
31 अक्टूबर, 2024
spot_img

युवक की चाकू से गोदकर हत्या…लव में नशे की कॉकटेल…विवाद और फिर मर्डर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

छपरा में अपराधियों ने एक युवक की आपसी रंजिश में चाकू गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में खूनी खेल खेला गया। मामला सारण जिले के गौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव की है। यहां मंगलवार की रात में एक युवक मढौरा थाना के गौरा ओपी अन्तर्गत रामपुर खोरम निवासी प्रभु राम के पुत्र संतोष राम (30 वर्ष) की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। दो गुटों में वर्चस्व के बाद हत्या को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार की रात संतोष कुमार राम का आसपास के कुछ युवकों से आपसी विवाद हो गया। शराब के नशे में वाद-विवाद बढ़ने के साथ ही मारपीट होने लगी। इसी बीच एक युवक ने चाकू से वार कर संतोष को जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया।

हालांकि, घटना के बारे में जानकरी देते हुए मृतक के भाई मंतोष राम ने बताया कि उसके भाई संतोष राम मंगलवार की देर रात खाना खाकर टहल रहे थे। तभी उनके फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा फोन करके बुलाया गया। जिसके बाद वह काफी देर तक वापस घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू हुई।

खोजबीज के दौरान गांव के खेत में लहूलुहान स्थिति में पाए गए। जहां से उठाकर इलाज के लिए इसुआपुर पीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सदर अस्पताल ले जाने के वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

इस संबंध में गौरा ओपी के थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है। इसकी जांच की जा रही है। शीघ्र ही हत्या के कारणों का पता चल जाएगा। स्वजनों द्वारा अभी तक कोई लिखित या मौखिक बयान नहीं दिया गया है। उनसे लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में चाय नाश्ता के बाद दिखाई दबंगई, महिला दुकानदार को पीटा, कपड़े फाड़ी, परिजनों को कूटा

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने...

Darbhanga के बिरौल में शिक्षक दंपती पर फायरिंग, पत्नी घायल, बदमाशों की तलाश में जुटी Darbhanga Police, जानिए क्या है पूरा मामला

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस...

… आख़िर अचानक Darbhanga के जाले में तेजस्वी यादव ने क्यूं कहा — में उम्र का कच्चा हूं लेकिन…पढ़िए

जाले। काजी अहमद डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें