Madhubani News | बड़ा खुलासा है यह खबर जहां अब मधुबनी में नेपाल से बालू की तस्करी होने लगी है। बिहार सरकार बालू को लेकर भले कई चैक प्वाइंट बनाएं। उसकी निगहबानी के लिए अफसरों को तैनात करे लेकिन रेत के तस्कर अब नए-नए तरकीब से बालू की तस्करी में जुटे हैं। इसका खुलासा जयनगर के India-Nepal border पर हुआ है जहां मधुबनी के एक रेत तस्कर को ट्रैक्टर समेत जवानों ने दबोचा है।
Madhubani News | मधुबनी में नेपाल से होने लगी बालू की तस्करी का भेद खुल गया है
खबर बड़ी है जयनगर से जहां, मधुबनी में नेपाल से होने लगी बालू की तस्करी का भेद खुल गया है। यहां India-Nepal border से ट्रैक्टर समेत मधुबनी का बालू तस्कर धराया है। यह एक्शन, 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कार्यक्षेत्र में हुआ है जहां…
Madhubani News | बालू से लदे ट्रैक्टर के साथ एक तस्कर मधुबनी के लक्ष्मी मंडल को जवानों ने दबोचा
बाह्य सीमा चौकी उसराही के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक सफलता मिली है। चैक पोस्ट डयूटी के दौरान अचानक से की गई कार्रवाही में सहायक उप निरीक्षक राकेश कुमार और अन्य जवानों की अगुवाई में भारत-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 273 (42) से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में बालू से लदे ट्रैक्टर के साथ एक तस्कर मधुबनी के देवधा के दु:खी मंडल के 35 साल के पुत्र लक्ष्मी मंडल को भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है, जो बालू को नेपाल से भारत ला रहा था।
Madhubani News | बालू से लदे ट्रैक्टर और गिरफ्तार तस्कर से अब मधुबनी खनन विभाग करेगी पूछताछ
जानकारी के अनुसार, जब्त किए गए बालू से लदे ट्रैक्टर और गिरफ्तार तस्कर को राज्य खनन विभाग के कार्यालय मधुबनी को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) श्री चंद्रशेखर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष नाका और विशेष गश्ती के माध्यम से निरंतर प्रयासरत है।
Madhubani News | एक्शन में हैं जवान
अवैध रूप से हो रही तस्करी को रोका जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की ओर से गश्ती तेज कर दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जा सके।