मई,7,2024
spot_img

चेतन शिवहर, ललित दरभंगा ग्रामीण, समीर मधुबनी समेत 36 से अधिक को RJD का सिंबल

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। दूसरे चरण का नामांकन जारी है। इस फेज में 17 जिलों की 94  सीटों के लिए 9 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है। इस चरण के लिए  3 नवंबर को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा व पटना के 94 सीटों पर मतदान होगा।

इसके लिए 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी।  19 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। इस बीच राजद (RJD) ने दूसरे चरण के लिए अपने हिस्से आने वाली सीटों पर तीन दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को सिंबल दे दिए हैं। आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद (Chetan Anand) को शिवहर से राजद का सिंबल मिल गया है। वहीं, लवली आनंद सुपौल से राजद की उम्मीदवार हो सकती हैं।

आरजेडी की ओर से कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है, लेकिन कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।  कुछ को अन्य तरीके से संतुष्ट करने का भरोसा भी दिलाया गया है।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

इस बीच जो खबर छनकर आ रही है इसके अनुसार रघुनाथपुर सीट पर पार्टी ने अभी सिंबल तो नहीं दिया है लेकिन यहां से बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं, कल्याणपुर से मनोज यादव, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ, दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव, कांटी से मो. इसराइल मंसूरी, साहेबगंज से रामविचार राय, सिवान से पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, एकमा से श्रीकांत, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, मढ़ौरा से जितेंदर यादव, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, अमनौर से सुनील राय को सिंबल मिला है।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News | Gaighat News | गायघाट और बेनीबाद के ग्रामीणों सुनिए...कीजिए 112 पर फोन 10 मिनट में पहुंचेगी पुलिस

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें