मई,6,2024
spot_img

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा, घर से बेवजह निकलेंगे तो करेंगे कार्रवाई, जानिए कैसे बचेंगे आप

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन-4 में मिली  छूट का  कोई दुरुपयोग  ना करें। बेवजह घर से निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सिर्फ आपातकालीन और कोरोना काल में काम करने वाले कोरोना वारियर्स को आने और जाने की छूट होगी।

डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन-4 को लेकर लोगों में बहुत सारे भ्रम  भी हैं । उन्होंने कहा है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक ही लोग अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करने के लिए अपने घर से निकलें । वह भी अपने घर से आसपास की  दुकानों से ही करें। अपने  जरूरी समानों की खरीदारी के लिए दूर जाने की कोशिश ना करें।

सामान खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंस और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। डीजीपी ने कहा कि पहले की ही तरह सभी नियम आमलोगों पर लागू रहेंगे । कार से नहीं चलना है। बाइक पर दो आदमी नहीं चलेंगे। कपड़े, साइकिल, फर्नीचर समेत कई चीजों की दुकानें खुल रही हैं।दुकानों को खोलने का फैसला जिला प्रशासन लेगा लेकिन ध्यान यह रखना होगा कि दानापुर का आदमी पटना सिटी खरीदारी करने न जाए। अपने लोकल में ही खरीदारी करें।

यह भी पढ़ें:  Bihar News| बिहार के 162 Affiliated Colleges को जल्द मिलेंगे Principals, नियुक्ति का रास्ता साफ, Appointment में इन्हें मौका

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें । मंदिर, जिम, मस्जिद, स्कूल, कोचिंग, राजनीतिक बैठक पर पहले की तरह रोक है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें