Patna News।देखें VIDEO | चिराग पासवान ने कहा, कभी भी लात मार सकते हैं मंत्री पद…देखें VIDEO|
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने (Chirag Paswan said, ministerial post can be kicked away anytime) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर तीखा प्रहार किया है। निजी स्वास्थ्य को राजनीतिक मुद्दा बनाने पर चिराग पासवान ने हमला करते हुए कहा कि सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया जाना चाहिए। लेकिन व्यक्तिगत टिप्पणी कहीं से भी ठीक नहीं है।
चिराग पासवान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य को राजनीतिक मुद्दा बनाया, इससे आज की युवा पीढ़ी में गलत संदेश जाएगा।
चिराग पासवान ने कहा कि जिस दिन मुझे लगेगा की गठबंधन में मेरे लोगों के साथ अन्याय हो रहा है या गठबंधन में हम लोगों की बातों को सुना नहीं जा रहा तो मेरे पिता ने भी 1 मिनट नहीं सोचा था मंत्री पद को लात मारने से पहले। अगर मुझे भी लगेगा तो किसी लालच में नही रहूंगा।