Bihar News: Devendra Prasad Yadav joins Jansuraj। बोले, प्रशांत किशोर को छोड़ बाकी दलों में सब गंदे-गंदे। बिहार की सियासी पारा एकबारगी गरम हो गया है।
लालू प्रसाद पर जमकर बरसते, प्रशांत किशोर का गुणगान करते झंझारपुर से पांच बार के सांसद रहे राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव (Devendra Prasad Yadav) ने आखिरकार मंगलवार को जन सुराज की सदस्यता ले ही ली।
देशज टाइम्स ने कल यानि सोमवार को ही प्रकाशित खबर में बताया था
Bihar Politics: Prashant Kishore के साथ अब देवेंद्र प्रसाद यादव शुरू करेंगे नई पारी!
देशज टाइम्स ने कल यानि सोमवार को ही प्रकाशित खबर में बताया था, देवेंद्र प्रसाद यादव आज यानि मंगलवार को जनसुराज की सदस्यता लेंगे। हुआ वही। राजद को पिछले पांच दिनों में दो झटकों के साथ पहले श्याम रजक अब देवेंद्र प्रसाद यादव ने बिहार की राजनीति को नई दिशा की ओर ठेल दिया है।
साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है।
जानकारी के अनुसार,साल 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसको लेकर प्रशांत किशोर लगातार अपने जन सुराज अभियान का ताल ठोके हुए हैं। कुनबा को विस्तार देने की कवायद लगातार जारी है।
पुरानी शराब से पार्टी का जनाधार कितना बढ़ेगा समय बताएगा
ऐसे में जाति के नाम पर बिदकने और मोदी और लालू को घेरने वाले प्रशांत किशोर भी अब उसी राह हैं जहां यादव वोट बैंक में सेंधमारी की पूरी कोशिश है। वैसे, पुरानी शराब से पार्टी का जनाधार कितना बढ़ेगा समय बताएगा लेकिन समाजवादी लोहियावादी नेता देवेंद्र प्रसाद यादव के अभियान के साथ जुड़ने से मिथिलांचल खासकर मधुबनी और झंझारपुर में नया समीकरण जनसुराज का जरूर उगेगा।
झंझारपुर में नया समीकरण जनसुराज का जरूर उगेगा
प्रशांत किशोर ने कहा कि देवेंद्र प्रसाद यादव कई दलों के साथ काम कर चुके हैं। जब यह मंत्री थे तो कई सारे समाज के हित को ध्यान में रखकर काम किए हैं।देवेंद्र यादव ने कहा कि कुछ लोग ए टू जेड की बात करते हैं, लेकिन सिर्फ परिवार की राजनीति करते हैं।
जितने भी राजनीतिक दल है सभी दलों में गंदे लोग
देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा जितने भी राजनीतिक दल है सभी दलों में गंदे लोग भरे हुए हैं। समाज से उनका कोई मतलब नहीं है। वह सिर्फ अपना मुनाफा देखते हैं। लेकिन प्रशांत किशोर पूरे बिहार पूरे समाज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान में हमने उनको समर्थन दिया है। आने वाले चुनाव में उनकी पार्टी एक विकल्प के रूप में खड़ी हो जाएगी।




 
